45वां राष्ट्रीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में खेलकर टीम लौटी खगड़िया
Advertisement
हॉकी खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
45वां राष्ट्रीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में खेलकर टीम लौटी खगड़िया खगड़िया : 45वां राष्ट्रीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में खेलकर खगड़िया लौटने के बाद खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी. मालूम हो कि दिल्ली में हॉकी अंडर 17 प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बिहार […]
खगड़िया : 45वां राष्ट्रीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता में खेलकर खगड़िया लौटने के बाद खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी. मालूम हो कि दिल्ली में हॉकी अंडर 17 प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बिहार की टीम का पहला मैच दिल्ली के बीच खेला गया. जिसमें बिहार टीम 10-2 से विजेता बनी. वहीं, दूसरे मैच में बिहार ने राजस्थान को 16-1 से पराजित किया. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के सन्नी पटेल को बेस्ट ऑफ प्लेयर का खिताब दिया गया. जबकि तीसरे मैच में बिहार ने केरल टीम को 11-1 से पराजित कर विजेता बनने का ताज पहना. वहीं,
दूसरे सेमी ग्रुप के पहले मैच में बिहार की टीम एनसीसी की टीम से 11 गोल से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. टीम प्रशिक्षक सह कोच विकास कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने हॉकी टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खगड़िया टीम ने बिहार का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से हॉकी सेन्टर बनाये जाने के लिए भी लिखा गया है. वहीं, संघ के अध्यक्ष ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा को छिपाया नहीं जा सकती है. उप सभापित राजू फोगला ने कहा कि खिलाड़ी खेल क्षेत्र में नया इतिहास रचा है. इससे पहले जिले की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था.
वहीं, उपाध्यक्ष हेमा भारती ने खिलाड़ियों को संघ की तरफ से सम्मानित किये जाने की बात कही. उपाध्यक्ष नवीन गोइनका ने कहा कि खिलाड़ियों को समुचित साधन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. संघ के संरक्षक शिवराज यादव, नागेंद्र सिंह त्यागी, नगर सभापति मनोहर यादव, रविश चंद्र बंटा, रूस्तम अली, मनीष कुमार सिंह, शंकर सिंह, विप्लव रणधीर, सदानन्द सिंह, युगल किशोर, संजीव प्रकाश , पप्पु चौधरी, डाॅ प्रेम कुमार, डाॅ जैनेन्द्र नाहर आदि लोग ने टीम को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement