22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी

अभी तक विभागीय स्तर पर कागजी कवायद भी नहीं हुई है शुरू पटना में आयोजित कार्याशाला के बाद 17 नवंबर से शुरू होगा पैक्स व व्यापर मंडल को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर विभागीय शिथिलता को देखते हुए यह कहना लाजिमी होगा कि नवंबर माह के अंदर धान […]

अभी तक विभागीय स्तर पर कागजी कवायद भी नहीं हुई है शुरू

पटना में आयोजित कार्याशाला के बाद 17 नवंबर से शुरू होगा पैक्स व व्यापर मंडल को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम
अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर विभागीय शिथिलता को देखते हुए यह कहना लाजिमी होगा कि नवंबर माह के अंदर धान अधिप्राप्ति होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.15 नवंबर से एक तरफ धान अधिप्राप्ति शुरू करने की बात चल रही थी. तुर्रा यह है कि अभी धान अधिप्राप्ति शुरू करने को लेकर जिले के पैक्स अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिये जाने का काम भी शुरू नहीं किया गया है. जानकारी अनुसार 15 नवंबर को पटना में आयोजित कार्यशाला के बाद पैक्सों व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि धान अधिप्राप्ति के साथ मिलर के साथ टैग करने की कार्रवाई अभी होनी बाकी है.
जानकारी अनुसार धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पिछले वर्ष के ही तर्ज पर की जायेगी. लेकिन इसके लिए अभी तक किसी भी प्रकार की कागजी कवायद तक पूरी नहीं की गयी है. हालांकि प्रखंड स्तर पर पैक्स व व्यापार मंडल को प्रशिक्षित किये जाने को लेकर तिथि का निर्धारन कर दिया गया है.
17 नवंबर से शुरू होगा प्रशिक्षण
जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि 15 नवंबर को पटना में आहूत कार्यशाला के बाद धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिये जाने को लेकर तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. 17 नवंबर को फारबिसगंज प्रखंड के सभा भवन में फारबिसगंज, नरपतगंज व भरगामा प्रखंड के पैक्स, 21 नवंबर को अररिया सहकारिता कार्यालय में अररिया व रानीगंज प्रखंड के पैक्स, 22 नवंबर को अररिया सहकारिता कार्यालय में जोकीहाट,
सिकटी, पलासी व कुर्साकांटा प्रखंड के पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों को किसान डाटा बेस, मोबाइल एप्लीकेशन, सीएमआर की तैयारी, मिलर के साथ टैगिंग किये जाने आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें