जमुई : राष्ट्रव्यापी एकजुटता दिवस को लेकर बुधवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कचहरी चौक पर जिला सचिव शंभूशरण सिंह की अध्यक्षता में धरना दिया.मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारपोरेट फासिस्ट की ओर बढ रहे हैं.उन्होंने न्यूज टाइम,असम चैनल तथा कश्मीरी रीडर पर प्रतिबंध लगाकर व बस्तर में प्रत्रकारों का दमन कर केंद्र सरकार लोकतंत्र पर हमला कर रही है.
इनके वरिष्ठ मंत्री धूम धूम कर देश भर में यह प्रचार कर रहे हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है.परंतु देश की सुरक्षा की आड़ में वे सब कुछ कर रहे हैं.दुसरी तरफ एक हजार और पांच सौ रुपये की नोट को खत्म करने पर तुले हुए हैं और इसे आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दे रहे हैं. भाकपा माले लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी. ऐक्टू प्रभारी बासुदेव राय ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी 2016 में पठान कोट में आतंकी हमला,जिसमें सरकार की कमजोरी को एनडीटीवी चैनल ने उजागर किया था.जिसके चलते सरकार ने इस चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया. इस मौके पर जयराम तुरी,रमेश यादव,नरेश यादव,कंचन रजक,गुलटन पुजहर,रतन तुरी आदि मौजूद थे.