14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में शौचालय बने, तो मिलेगी बीमारियों से मुक्ति : हेना

आइएएस प्रशिक्षुओं ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान डुमरांव़ : कोरानसराय मध्य विद्यालय के परिसर में प्रशिक्षु आइएएस द्वारा स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ जर्नादन तिवारी ने की. स्वच्छता को लेकर विद्यालय की तरफ से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली पंचायत के डुमरांव-विक्रमगंज मार्ग होते […]

आइएएस प्रशिक्षुओं ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

डुमरांव़ : कोरानसराय मध्य विद्यालय के परिसर में प्रशिक्षु आइएएस द्वारा स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ जर्नादन तिवारी ने की. स्वच्छता को लेकर विद्यालय की तरफ से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली पंचायत के डुमरांव-विक्रमगंज मार्ग होते हुए मुख्य चौक तक लाया गया. बीडीओ ने कहा कि हमें अपने आसपास की जगहों को स्वच्छ रखना होगा. स्वच्छता हमारी दायित्व है.
वहीं प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी हेना सुखना ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोगों ने इस पंचायत में बिना शौचालय वाले घर देखें. इस पंचायत में लगभग 50 प्रतिशत घरों में केवल शौचालय है. उन्होंने छात्रों को कहा कि जिन बच्चों के घर में शौचालय नहीं है, वे अपने परिजनों से शौचालय बनाने को कहें.
साथ ही आसपास के लोगों को जागरूक करें. कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि यहां की महिलाएं खेतों में शौच के लिए जाती हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही खुले में शौच करने से बीमारियां होती हैं. कार्यक्रम को आइएएस राजेश सिंह, संदीप देवीदास पोन्डुले, अनुज स्वरूप, अमृता दुहान, अमित आश्रय ने भी अपने-अपने विचारों से बच्चों को स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया़ वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर उपाध्याय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. स्वच्छता को लेकर विद्यालय की तरफ से लोगों को जागरूक किया जायेगा. वहीं पंचायत में स्वच्छता को लेकर रैली निकाली जायेगी.
इस दौरान पंचायत की मुखिया चंद्रावती देवी जीविका कमेटी को-ऑर्डिनेटर संगीता कुमारी, शिक्षक पूर्णानंद मिश्रा, धीरज पांडेय, लक्ष्मण तिवारी, पूनम, सविता, कुसुम, सुमित गुप्ता, मोहन तिवारी, सरोज कुमार गोड़, मोहन तिवारी अन्य समाजसेवियों ने भी रैली में भाग लिये. मौके पर विनोद सिंह, कृष्णा, सुनीता, बेबी, कलीम अहमद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें