23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा दिवस के रूप में मना उपमुख्यमंत्री का जन्मदिवस

पौधारोपण करते राजद कार्यकर्ता. गोपालगंज : जिला राजद ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 27वां जन्मदिन युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया. जिला कार्यालय पर राजद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा. इसके बाद जिला राजद द्वारा पौधारोपण किया गया. विभिन्न जगहों पर लगभग एक सौ […]

पौधारोपण करते राजद कार्यकर्ता.

गोपालगंज : जिला राजद ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 27वां जन्मदिन युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया. जिला कार्यालय पर राजद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटा. इसके बाद जिला राजद द्वारा पौधारोपण किया गया. विभिन्न जगहों पर लगभग एक सौ पेड़ लगाये गये. पूर्व विधायक ने सदर अस्पताल पहुंच कर मरीजों के बीच फल का वितरण किया. इस अवसर पर राजद नेता कंचन प्रसाद, सुरेश चौधरी,
उधव प्रसाद यादव, इम्तेयाज अली भुट्टो, अरविंद कुमार पप्पू, राजा राम मांझी, हरेंद्र चौधरी, सुनिता यादव, रविंद्र महतो, राकेश तिवारी, दुर्गेश कुशवाहा, हरेंद्र साव, परशुराम गुप्ता, धनंजय यादव, विशाल यादव, पिंटू पांडेय, यादव चंद्र गुप्ता, पिंटू अली, बाबू लाल चौधरी, परवेज आलम, विनोद यादव, पृथ्वी नाथ राय, नीरज कुमार, प्रमोद शर्मा, मो इलियास,
निर्भय सिंह, विनोद गुप्ता आदि मौजूद थे. वहीं कुचायकोट प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव ने प्रखंड मुख्यालय में 15 पौधे लगाये. इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रमोद राम, सतार अली, नागेंद्र यादव, मुकेश बैठा, वैद्यनाथ यादव, शिवशंकर चौबे, बुधरा यादव आदि मौजूद थे.
भोरे : राजद कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया. इस अवसर पर प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय कुमार अमन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में आनंद पांडेय, ददन तिवारी, माधव मिश्र, राजेंद्र राम, तुफानी प्रसाद, टुन्नू माली, डॉ धर्मेंद्र राम मौजूद थे.
वहीं कटेया संवाददाता के अनुसार प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के 27 वें जन्मदिवस को पर्यावरण सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भेड़ियां पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण किया. वहीं विजयीपुर संवाददाता के अनुसार तेजस्वी यादव के 27वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं. प्रखंड अध्यक्ष राधा यादव के नेतृत्व मे फलदार पौधे को लगाये गये.
सिधवलिया. राजद कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का 27वां जन्म दिन हर्षोल्लास मनाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया तथा उनके सफल तथा मंगल जीवन की कामना की. मौके पर कमलदेव यादव, वकील राय, दीनानाथ यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें