मूरतिया (बेतिया) : निश्चय यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मास्टर के रूप में दिखे. पकडिया पंचायत के महादलित टोले मूरतिया में सिलाई-कढ़ाई का काम करनेवाले महादलित राजेश्वर राम के घर के बाहर लगे नल को चला कर देखा. मुख्यमंत्री राजेश्वर राम के आंगन में भी गये. उन्होंने दो दिन पहले बने शौचालय को देखा. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और राजस्व मंत्री मदनमोहन भी थे.
Advertisement
मूरतिया गांव में मास्टर के रूप में नजर आये मुख्यमंत्री
मूरतिया (बेतिया) : निश्चय यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मास्टर के रूप में दिखे. पकडिया पंचायत के महादलित टोले मूरतिया में सिलाई-कढ़ाई का काम करनेवाले महादलित राजेश्वर राम के घर के बाहर लगे नल को चला कर देखा. मुख्यमंत्री राजेश्वर राम के आंगन में भी गये. उन्होंने दो दिन पहले बने शौचालय को […]
राजेश्वर राम से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से शौचालय का उपयोग करें. राजेश्वर राम ने बिजली पर सवाल किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पूरे समय बिजली रहेगी. मुख्यमंत्री यही नहीं रुके. उन्होंने राजेश्वर राम से कहा कि दरवाजे के बजाय नल घर के अंदर लगवाना चाहिए और खुले में शौच नहीं जाना चाहिए. पूरे परिवार को शौचालय का इस्तेमाल करना चाहिए.
इसी बीच गांव के अन्य लोगों ने कहा कि सर, आप तो बता कर चले जायेंगे, लेकिन जेइ नहीं सुनेगा, तब. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो काम शुरू हुआ है. जेइ से सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सब काम आप लोगों ने देखना और करना है. काम कैसे ठीक से हो, इस पर निगरानी वार्ड सदस्य रखेंगे, जो आपके बीच के रहनेवाले हैं. मूरतिया गांव में 246 महादलित परिवार हैं, जिनमें हर घर में नल व शौचालय सरकार की ओर से बनवाया गया है.
मूरतिया गांव में मास्टर…
राजेश्वर राम के बाद मुख्यमंत्री गयाराम, भिखारीराम और सुरेंद्र राम के घर गये. वहां भी नल व शौचालय को देखा. घर के लोगों से बात की. इसके बाद मुख्यमंत्री गांव के सामुदायिक भवन में गये, जहां पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोगों के घर के अंदर ही नल व शौचालय की व्यवस्था ठीक रहेगी. साथ ही सीएम ने अधिकारियों से जाना कि वो किस तरह से नल व शौचालय बनवा रहे हैं. साथ ही बिजली को लेकर भी निर्देश दिये. पंचायत की मुखिया निर्मला देवी से उन्होंने महादलित आबादी, स्कूल,
आदि के बारे में जानकारी ली. जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर नौतन विधानसभा क्षेत्र के मूरतियां की महादलित बस्ती में सुबह से ही रौनक थी. लोहिया स्वस्च्छता अभियान के तहत गांव में शौचालय और नल के लग जाने से महिलाएं खुश नजर आ रही थीं. सुबह से अधिकारियों की चहलकदमी से गांव के लोग उत्साहित थे. मुख्यमंत्री जब गांव से निकलने लगे, तो वहां के युवकों ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाये.
मुख्यमंत्री ने गांव के सामुदायिक भवन में लगे समरसेबल पंप को भी देखा और उद्घाटन किया. यहां पांच हजार लीटर टंकी लगी है. विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा ने बताया कि एक और टंकी लगायी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि दो टंकी के लग जाने से जरूरत के मुताबिक चौबीस घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला निबंधन सह रोजगार केंद्र का जायजा लिया. यहां उन्होंने युवकों से आवेदन लेने और उन्हें निबटाने की प्रक्रिया के बारे में भी जाना. मुख्यमंत्री ने नरकटियागंज स्थित लोक शिकायत निवारण कानून के केंद्र का निरीक्षण किया.
शौचालय का प्रयोग करने की अपील की
गांवमें पानी व बिजली के बारे में ली जानकारी
गांव में बने समर्सिबल पंप का भी किया उद्घाटन
सामुदायिक भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement