बनियापुर : नियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए पूर्व में किये गये धरना-प्रदर्शन पर विभागीय पदाधिकारी की ओर से दिये गये आश्वासन पर कोई अमल नहीं होते देख और दिन-प्रतिदिन लचर होती आपूर्ति व्यवस्था से आक्रोशित सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने कोल्हुआं स्थित पावर सब स्टेशन पहुंच जम कर हो-हंगामा करते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कर सब स्टेशन में उपस्थित एकमात्र कर्मी राधेश्याम राय को कक्ष में बंद कर तालाबंदी कर दी. प्रदर्शनकारी विभागीय अधीक्षण अभियंता के बुलाने और अनियमित व लचर विद्युत आपूर्ति में अविलंब सुधार की मांग कर रहे थे.
आक्रोशित उपभोक्ता के हो-हंगामे से पावर सब स्टेशन सहित आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. आक्रोशित उपभोक्ताओं की मांगों को जायज बताते हुए कई संगठन, संस्था के लोगों सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देते हुए धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आक्रोशित उपभोक्ता नरेंद्र मिश्रा, प्रिंस कुमार सिंह, सोनू कुमार, रोहित मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, धनंजय कुमार सहित अन्य का का आरोप था कि सब स्टेशन में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति गैर जिम्मेवार और लापरवाह हैं. वे अपने कार्य प्रणाली में सुधार की जगह आश्वासन देते हैं.
विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन एवं सड़क जाम किया गया. मगर हर दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया. मगर उस पर कोई अमल नहीं हुआ. सूचना पर विभागीय वरीय पदाधिकारी दूरभाष पर प्रदर्शनकारियों से बात कर एक मौका और देने की मांग करते हुए 15 दिनों के अंदर आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. इसके बाद उपभोक्ता शांत हुए तथा बंधक बने कर्मी को मुक्त किया.