Advertisement
वृद्धा पेंशन देने में परेशानी पैदा करनेवाले जायेंगे जेल
कार्यपालक अभियंता को बुला कर शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जनता दरबार में मनिका […]
कार्यपालक अभियंता को बुला कर शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जनता दरबार में मनिका प्रखंड के बरवैया निवासी वृद्धा मानती देवी व कुसुमटोला के अमीरचंद पासवान ने पांच माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. लाभुकों ने बताया कि ग्रामीण बैंक मनिका के कर्मियों द्वारा खाता में पैसा नहीं होने का हवाला देते हुए बार-बार लौटाया जाता है. इस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि यदि बैंक के कर्मियों की लापरवाही है तो पेंशन की आवंटित राशि को जब्त करते हुए कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करें. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि वृद्धा पेंशन देने में परेशानी पैदा करने वालों को जेल भेजा जायेगा.
महुआडांड़ के बंधु तिर्की ने आवेदन देकर दखल दिहानी की मांग की. शैलेंद्र मिंज ने नये शौचालय निर्माण की राशि भुगतान में कनीय अभियंता द्वारा बेवजह परेशान करने की शिकायत की.
इस पर उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुला कर शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. जुरूहार निवासी उपेंद्र उरांव ने मुर्गी शेड निर्माण में लंबित राशि की भुगतान करने की मांग की. चंदवा के जंगाली भगत ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि जमीन सीमांकन के लिये आवेदन देने जब चंदवा बीडीओ के पास पहुंचा, तो उन्होंने धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया. इस पर उपायुक्त ने चंदवा बीडीओ को दूरभाष से वरीय नागरिकों के साथ कुशल व्यवहार करने की नसीहत दी एवं जमीन का सीमांकन कराने का निर्देश दिया.
महुआमिलान निवासी बिरसा टाना भगत और बबिता देवी ने वनाधिकार पट्टा के लिए बेवजह परेशान करने का आरोप राजस्व कर्मचारी पर लगाया. उपायुक्त ने ऐसे राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. सदर प्रखंड के जालिम निवासी राहुल अगेरिया ने आवेदन देकर जाति आवासीय फार्म में हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप पंचायत सेवक पर लगाया. उपायुक्त ने बीडीओ को तत्काल उसका जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया.
जालिम गांव के दो ग्रामीणों ने आवेदन देकर वर्ष 1988 नरसंहार में मारे गये लोगों के परिजनों को सहयोग दिलाने की मांग की. उपायुक्त ने आवास योजन का लाभ देने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया. विशुनपुर गांव निवासी संजय उरांव ने विकलांगता पेंशन की मांग की.
इस पर उपायुक्त ने तत्काल पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया. जदयू जिला अध्यक्ष मो निजामुद्दीन कुरैशी ने आवेदन देकर बालूमाथ प्रखंड में शौचालय निर्माण में अनियमितता बरते जाने की जांच कराने की मांग की. उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को शौचालय निर्माण योजना की जांच करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement