Advertisement
स्कूलों व दफ्तरों में बढ़ी रौनक
नवादा सदर : दुर्गापूजा, दीपावली, दावात पूजा व छठ की समाप्ति के बाद अब पूरा शहर वर्क मोड में आ गया है. मंगलवार से सभी स्कूल, कॉलेज व दफ्तर खुल गये. सामान्य दिनों की तरह फिर से बच्चों व बड़ों का काम शुरू हो गया है. बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में तो बड़े दफ्तर […]
नवादा सदर : दुर्गापूजा, दीपावली, दावात पूजा व छठ की समाप्ति के बाद अब पूरा शहर वर्क मोड में आ गया है. मंगलवार से सभी स्कूल, कॉलेज व दफ्तर खुल गये. सामान्य दिनों की तरह फिर से बच्चों व बड़ों का काम शुरू हो गया है.
बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में तो बड़े दफ्तर व बाजार जाने की तैयारी करते देखे गये. लोगों से पर्व की खुमारी उतर गयी है. बाजार में भी पहले की तरह चहल-पहल शुरू हो गयी है.शहर के सभी बस पड़ावों पर वाहनों का परिचालन पहले की तरह शुरू हो गया है. त्योहार मनाने के लिए दूसरे शहरों से नवादा पहुंचे लोग अब अपने काम पर लौटने लगे हैं. इसे लेकर बस पड़ावों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर भी टिकट के लिए मारामारी लगी रही. पहले से रिजर्वेशन करानेवाले तो सुखद यात्रा का अहसास कर रहे हैं, वहीं टिकट नहीं पाने वाले दूसरे जुगाड़ में लग गये हैं. न्यू एरिया के कौशिक राज पर्व मनाने दिल्ली से नवादा आये थे, टिकट कन्फर्म नहीं होने पर भाड़े की गाड़ी से दिल्ली चले गये
ऐसे कई उदाहरण हैं जो पर्व समाप्ति के बाद लोग वर्क मोड में आ गये हैं.बैंकों में लगी रही भीड़ : पर्व की समाप्ति के बाद जहां ऑफिस में काम कराने की भीड़ देखी गयी, वहीं बैंक व डाकघर में भी लोगों की भीड़ काफी देखी गयी. बैंक से बैंकिंग कार्य कराने व एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी लोगों की भीड़ देखी गयी. पर्व की समाप्ति की बाद छुट्टी खत्म होते ही अधिकारी व कर्मचारी पहले की तरह दफ्तर में काम के लिए जुट गये हैं.सदर अस्पताल में भी इलाज करानेवाले लोग पहुंचने लगे हैं.
बच्चों से गुलजार हुए स्कूल : मंगलवार से शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल एक बार फिर से बच्चों के स्कूल पहुंचने पर गुलजार हो गया. छात्र भी होमवर्क को पूरा कर पढ़ाई के मूड में आ गये हैं. सड़कों पर स्कूली वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी. न्यायालय में भी पहले की तरह कामकाज शुरू हो गया. कोर्ट में भले ही पहले की तरह आज कुछ कम भीड़ रही, लेकिन सभी जगह लोग वर्क मोड में आ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement