किसी बात को लेकर हाट में कुछ लोगों से हो गयी थी कहासुनी
घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
बरहेट : थाना क्षेत्र के छुछी गांव में सोमवार की देर शाम कुसमा हाट बाजार से वापस अपने घर लौट रहे मुस्तकीन अंसारी (32) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर कर दी.
जानकारी के अनुसार मुस्तकीन सोमवार को घर से हाट के लिये कुसमा गये हुए थे. हाट में कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. परिजनों के अनुसार हाट में कहासुनी होने के बाद देर शाम वह वापस घर लौट रहे थे तो इसी बीच रास्ते में ही अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार की सुबह हुई.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल छुछी मोमीनटोला पहुंची, जहां से मुस्तकीन का शव बरामद किया. आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर उचित मुआवजा व दोषी को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे. मामला बढ़ता देख अंचलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज भेजा. मौके पर बरहेट इंस्पेक्टर दिगंबर मांझी व सअनि हरेराम सिंह सहित अन्य मौजूद थे. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.