Advertisement
होटल मालिक ने मांगा पैसा, बदमाशों ने पीटा
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नौबतपुर- बिक्रम मुख्य मार्ग एन एच 98 स्थित कोपा कला गांव के पास लाइन होटल के मालिक को अपराधियों ने पीट- पीट कर अधमरा कर दिया. घटना का कारण खाना खाने के बाद होटल मालिक अजीत कुमार द्वारा पैसे की मांग किया जाना बताया जाता है. ग्रामीणों की मदद […]
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के नौबतपुर- बिक्रम मुख्य मार्ग एन एच 98 स्थित कोपा कला गांव के पास लाइन होटल के मालिक को अपराधियों ने पीट- पीट कर अधमरा कर दिया. घटना का कारण खाना खाने के बाद होटल मालिक अजीत कुमार द्वारा पैसे की मांग किया जाना बताया जाता है.
ग्रामीणों की मदद से घायल अजीत को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि कोपा कला निवासी अजीत की मुख्य सड़क पर लाइन होटल है. मंगलवार की दोपहर बगल के ठेकही गांव के अनिल यादव नामक व्यक्ति के साथ कुछ अपराधी तत्व उसके होटल पर खाना खाने पहुंचे.
खाना खाने के बाद जब होटल मालिक अजीत कुमार ने उन लोगों से पैसे की मांग की, तो वे लोग आग बबूला हो गये और अजीत को मारपीट कर अधमरा कर दिया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें है. अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. जख्मी का फर्द बयान लेने के लिए पुलिस को पीएमसीएच भेजा जायेगा.
विवाद में हिंसक झड़प, किशोरी जख्मी, दो गिरफ्तार : बाढ़. विवादित भूमि से मवेशी के खाने वाला नाद हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें गंड़ासा से हमला कर 16 वर्षीय किशोरी रेणु कुमारी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.
बाढ़ थाने के हासनचक बहरावां गांव में घटना हुई, जिसको लेकर पुलिस ने धीरिक यादव और नंदे यादव को गिरफ्तार कर लिया. बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला धीरिक यादव और संतोष यादव के बीच जमीन विवाद का है. इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement