नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने घरेलू और विदेशी बाजारों में दीर्घावधि के बांड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है. बैंक इस राशि का इस्तेमाल बुनियादी ढांचा तथा सस्ते मकान क्षेत्र को वित्तपोषण के लिए करेगा. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एसबीआई ने कहा कि बैंक के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक 10 नवंबर को होगी, जिसमें घरेलू और विदेशी बाजारों में 5,000 करोड़ रुपये के दीर्घावधि के बांड जारी करने पर विचार किया जाएगा.’
बंबई शेयर बाजार में एसबीआई का शेयर 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 252 रुपये पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.