11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग स्थानों पर अगलगी में 33 घर जले, 38 लाख की संपत्ति खाक

मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बेलाही लच्छी पंचायत अंतर्गत मधेयपुर व मीनापुर थाना क्षेत्र के डुमरब्बना गांव में रविवार की देर रात आगलगी की घटना में 22 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. पहली घटना मद्येयपुर गांव की है. जहां दस घरों मे लगी आग से 15 लाख की संपत्ति जलकर […]

मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बेलाही लच्छी पंचायत अंतर्गत मधेयपुर व मीनापुर थाना क्षेत्र के डुमरब्बना गांव में रविवार की देर रात आगलगी की घटना में 22 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. पहली घटना मद्येयपुर गांव की है. जहां दस घरों मे लगी आग से 15 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गया. आग लगते ही महादलित बस्ती में कोहराम मच गया.

इसमें शिवनाथ राम, मनोज राम, विश्वनाथ राम, राजमंगल राम, रामपुकार राम, लालू राम, मुसमात राजवती देवी, विनोद राम, रामदेव राम व मुसमात सिया देवी के घर का सब कुछ जल गया. आधा दर्जन घरों में तो राख के सिवा कुछ नहीं बचा. स्थानीय मुखिया मेघनी देवी ने बताया कि एक लाख नकद सहित 15 लाख की संपति जलकर खाक हो गया.

एक गाय, आधा दर्जन बकरियां, अनाज, कपड़ा व आभूषण भी जल गये. घटना की खबर मिलते ही विधायक मुन्ना यादव ने प्रभावित गांव का दौरा कर घटना का जायजा लिया. उन्होंने सीओ राजीव कुमार वर्मा से फोन पर बात कर पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया है. सीओ के निर्देश पर हल्का कर्मचारी विरेंद्र कुमार ने घटना की जांच कर रिपोर्ट अंचल प्रशासन को सौंप दी है. दूसरी घटना विधायक के पैतृक गांव डुमरब्बना की है. वहां पर ह्रदय पासवान, संजय पासवान व कृष्णनंदन साह के घर में आग लगने से छह लाख की संपति जलकर राख हो गया. विधायक ने बताया कि दोनों घटनाओं का सनहा दर्ज हो चुका है. मंगलवार को पीड़ित परिवारो को 98-98 सौ रुपया सरकारी सहायता दी जायेगी.

सकरा में आठ घर जले

सकरा. थाना क्षेत्र के केशोपुर सिमरा गांव मे शनिवार की रात अचानक आग लगने से सात घर सहित सात लाख की संपत्ति जल गयी. वहीं आग की चपेट में आने से पांच बकरियां भी जल कर मर गयी. स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ितों में रामजतन प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, विशनदेव प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, अशोक महतो शामिल हैं. इस घटना में रामजतन प्रसाद की पांच बकरी व धर्मेंद्र प्रसाद के दस हजार रुपये नकद सहित सात लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, पूर्व प्रमुख अनिल राम, उपप्रमुख मदन सिंह, पंसस धर्मेंद्र पासवान, राजद नेता मनोज पासवान आदि ने घटना का जायजा लिया. जिला पार्षद रवींद्र राय ने सभी अग्नि पीड़ितों को पांच पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी. सूचना पर पहुंचे सीओ अजित कुमार झा ने सभी अग्नि पिड़ितो को एक एक क्विंटल अनाज दिया. वहीं ग्रामीण कमलेश सिंह नें सभी लाेगों को तिरपाल वितरण किया. वहीं प्रखंड के रूपनपट्टी गांव में रविवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में गणेश राय का घर सहित 50 हजार की संपत्ति जल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें