Advertisement
जल्दी-जल्दी उग हो सुरुज देव भइल अरगिया…
रामगढ़ : जल्दी-जल्दी उगा न सुरुज देव भइल अरगिया के बेर… आदि सुमधुर गीतों के साथ सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य चढ़ाने के साथ ही आस्था-विश्वास व सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न हो गया. सोमवार अहले सुबह से ही रामगढ़ के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला […]
रामगढ़ : जल्दी-जल्दी उगा न सुरुज देव भइल अरगिया के बेर… आदि सुमधुर गीतों के साथ सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य चढ़ाने के साथ ही आस्था-विश्वास व सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न हो गया. सोमवार अहले सुबह से ही रामगढ़ के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था.
काफी संख्या में छठ व्रतियों ने घाटों पर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य के निकलने का इंतजार किया तथा भगवान सूर्य के निकलने पर उन्हें अर्घ्य चढ़ाया. साथ ही श्रद्धालुओं ने भी पानी में उतर कर छठ व्रतियों के सूप पर दूध का अर्पण किया. इससे पूर्व रविवार शाम छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य चढ़ कर उनकी पूजा की. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए अनेक संस्थाओं द्वारा छठ घाटों के रास्तों पर व्यवस्था की गयी थी. रास्ते पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा विद्युत सज्जा व साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी थी. प्रात: कालीन अर्घ्य के बाद घाट पर पुजारियों ने छठ व्रतियों को पूजा करायी तथा उन्हें छठ मईया व भगवान सूर्य की कथा सुनायी.
इसके बाद छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही छठ व्रतियों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शहर के दामोदर नद घाट, बिजुलिया तालबा घाट, जारा टोला स्थित बांध घाट आदि पर काफी संख्या में छठ व्रतियों ने सांध्य कालीन व प्रात: कालीन अर्घ्य चढ़ाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement