Advertisement
डीसी व एसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा
गोड्डा : जिले में शांतिपूर्ण तरीक से भगवान सूर्य की अराधना का पर्व छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व के अवसर पर गोड्डा डीसी अरविंद कुमार ने छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री कुमार ने सपरिवार मूलर्स टैंक छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ […]
गोड्डा : जिले में शांतिपूर्ण तरीक से भगवान सूर्य की अराधना का पर्व छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व के अवसर पर गोड्डा डीसी अरविंद कुमार ने छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री कुमार ने सपरिवार मूलर्स टैंक छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उन्होंने श्रद्धालुओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा की गयी थी. शहर के मूलर्स टैंक, भतडीहा तालाब, कझिया नदी, शिवपुर, राजकचहरी, गोढी तालाब पर भी सुरक्षा में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे.
रविवार को अर्घ्य के दौरान एसपी संजीव कुमार ने छठ घाटों पर सुरक्षा का जायजा लिया. वहीं नगर थाना के इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने भी गश्ती कर विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया. सुबह के अर्घ्य को देखते शिर में सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. नो इंट्री का समय रात के दो बजे से ही प्रारंभ कर दिया गया था. इससे व्रतियों को आने जाने में परेशानी नहीं हुई. इसके अलावे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जैप के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था. मूलर्स टैंक पर महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकेट्टा, जय श्री वानरा व एएसआई बीरेंद्र कुमार गुप्ता भी तैनात रहे. कझिया नदी छठ घाट पर एएसआइ महेंद्र पासवान को ड्यूटी में लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement