Advertisement
बिहार : पर्व के बाद परदेस लौटाना मुश्किल, पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी बर्थ नहीं
पटना : दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और सिंकदराबाद में रहनेवाले लोग धक्का-मुक्की कर घर पहुंच गये और छठपूजा भी हो गयी, पर अब परदेस लौटना मुश्किल हो गया है. इसकी वजह है कि नियमित ट्रेनों के अलावा पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी बर्थ फुल होना. हालांकि, पटना-सिकंदराबाद सुविधा एक्स आठ नवंबर को जंकशन से खुलेगी, जिसमें […]
पटना : दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और सिंकदराबाद में रहनेवाले लोग धक्का-मुक्की कर घर पहुंच गये और छठपूजा भी हो गयी, पर अब परदेस लौटना मुश्किल हो गया है. इसकी वजह है कि नियमित ट्रेनों के अलावा पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी बर्थ फुल होना. हालांकि, पटना-सिकंदराबाद सुविधा एक्स आठ नवंबर को जंकशन से खुलेगी, जिसमें स्लीपर व एसी कोच में बर्थ उपलब्ध है, जबकि नियमित ट्रेन में जगह नहीं है.
पटना से दो सुविधा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मुंबई और सिकंदराबाद के लिए होता है. पटना-मुंबई सुविधा एक्स ट्रेन छह, नौ और 13 नवंबर को है, जिसमें सिर्फ छह नवंबर के ट्रेन में बर्थ उपलब्ध है. वहीं, पटना से सिकंदराबाद के लिए सिर्फ आठ नवंबर को ही सुविधा एक्स खुलेगी, जिसमें अब भी बर्थ उपलब्ध है. हालांकि, इन ट्रेनों का किराया सामान्य किराये से तीन गुणा अधिक है. पटना-सिकंदराबाद का स्लीपर का किराया "710, थर्ड एसी का किराया "1860 और टूएसी का किराया "2715 है, जबकि सुविधा एक्स का किराया क्रमश: "2185, "5560 और "6370 है. इस स्थिति में त्योहारों में पहले ही काफी बजट खर्च कर चुके लोगों के लिए सुविधा एक्सप्रेस महंगी मजबूरी बन गयी है.
दिल्ली के लिए ‘तत्काल’ ही रास्ता: बिहार के लोग सबसे अधिक दिल्ली में रहते है और दीपावली-छठ पूजा के दौरान वहीं से आते-जाते हैं.
इस रूट की राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला और श्रमजीवी एक्स तीन माह पहले से फुल हो गये थे. पूजा के दौरान आने-जाने में यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने पटना से दिल्ली दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में दो दिन शुरू किया, जिसमें एक ट्रेन दरभंगा से पटना होते हुए दिल्ली और दूसरी पटना से दिल्ली शामिल है. इन दोनों पूजा स्पेशल ट्रेन में 13 नवंबर तक बर्थ उपलब्ध नहीं है. अब जिन्हें भी दिल्ली जाना हो उनके लिए तत्काल टिकट ही एकमात्र रास्ता बचा है.
किस ट्रेन में कितने बर्थ
पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन
10 नवंबर स्लीपर-वेटिंग 54
3एसी-वेटिंग 13
2एसी-वेटिंग 03
13 नवंबर स्लीपर-वेटिंग 64
3एसी-वेटिंग 23
2एसी-वेटिंग 07
दरभंगा-पटना-नयी दिल्ली
पूजा स्पेशल
10.11.16 स्लीपर-वेटिंग-05
3एसी-वेटिंग-15
2एसी-वेटिंग-05
13.11.16 स्लीपर-वेटिंग-79
3एसी-वेटिंग-20
2एसी-वेटिंग-10
पटना-मुंबई सुविधा एक्स
तिथि उपलब्धता
9 नवंबर स्लीपर-वेटिंग-7 ("2490 किराया)
3एसी-वेटिंग-04 ("6405 किराया)
2एसी-आरएसी-01 ("9135 किराया)
13 नवंबर स्लीपर-नो रूम
3एसी-6 "6405
2एसी-1 "9135
पटना-सिकंदराबाद सुविधा एक्स
तिथि उपलब्धता किराया
8 नवंबर स्लीपर-154 "2185
3एसी-21 "5560
2एसी-21 "6370
पटना : छठ महापर्व के समापन के साथ ही लोग अपने-अपने कार्यस्थल की ओर लौटने लगे हैं. सोमवार को सुबह से लेकर दाेपहर तीन बजे तक पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा था, लेकिन इसके बाद स्टेशन पर दिल्ली और सिकंदराबाद जाने वाले यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. पैसेंजर ट्रेनों में यात्री दिख नहीं रहे थे. वहीं, एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की बैठने तक की जगह नहीं मिल रहा था. राजेंद्र नगर टर्मिनल से नयी दिल्ली जाने वाली संपूर्णक्रांति के यात्रियों का जंकशन पर आना चार बजे से ही शुरू हो गया.
ट्रेन अपने निर्धारित समय 5:50 बजे जंकशन के प्लेटफॉर्म-चार पहुंचते ही जेनरल कोच हो या फिर स्लीपर और एसी, सभी कोच में एक जैसे कोच में चढ़ने की होड़ मची गयी. स्लीपर और जेनरल कोच में यात्रियों की इतनी भीड़ थी कि खड़ा होने तक की जगह नहीं दिख रही थी. इससे पहले भागलपुर से पटना होते हुए आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्स 5:10 बजे प्लेटफॉर्म चार पर पहुंची. इस ट्रेन में पहले से ही यात्रियों की संख्या अधिक थी और जंकशन पर और भी अधिक हो गया. यहां भी भीड़ की वैसी ही स्थिति थी.
शाम के 4:30 बजे जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह पर पटना-आरा मेमू ट्रेन और प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर कोशी एक्स खड़ी थी. मेमू ट्रेन को 5:15 बजे खुलना था और कोसी एक्स के 4:55 बजे. इसके बावजूद दोनों प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा दिख रहा था. इन ट्रेनों में इक्का-दुक्का यात्री सवार थे और ट्रेनों के खुलने के समय तक मुश्किल से करीब 50 यात्री दिखे. इतना ही नहीं, प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर पटना-सिकंदराबाद पूजा जनसाधारण एक्स खड़ी थी. इसमें भी ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement