23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों ने मांगी सुख-समृद्धि

aआस्था. उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ व्रत हुआ संपन्न घाटों के आसपास पटाखे की बिक्री पर रही रोक जिलाधिकारी ने भी किया छठ पर्व आरा : ‘सुनी न अरजिया हमार, ए छठी मइया…, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये…, केरवा जे फरेला घौद से…’ गीतों की गूंज के बीच सर पर […]

aआस्था. उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ व्रत हुआ संपन्न

घाटों के आसपास पटाखे की बिक्री पर रही रोक
जिलाधिकारी ने भी किया छठ पर्व
आरा : ‘सुनी न अरजिया हमार, ए छठी मइया…, कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाये…, केरवा जे फरेला घौद से…’ गीतों की गूंज के बीच सर पर टोकरी लिए, नंगे पांव गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु घाट पर पहुंचे. सोमवार को जैसे ही सूर्योदय हुआ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ दिया व इसके बाद व्रत का समापन किया. नहाय-खाय से आरंभ चार दिवसीय छठ महापर्व का आज अंतिम दिन था.
इसके पहले रविवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ दिया व घरों व घाटों पर कोसी भरा. कोसी पूजा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद व उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के पहले रात में की जाती है. मनोकामना पूरी होने पर कई व्रती दंड अर्थात भूपरी लगाते हुए घाटों पर पहुंचे. महिलाओं और पुरुषों ने छठी मइया की पूजा फूल-अक्षत, फल, ठेकुआ, चना आदि से पूजा की. इसके बाद सूप में फलों, पकवानों व नारियल को रख कर हल्दी-आटे के लेप और सिंदूर से पूजा कर सूप के साथ सूर्य भगवान को अर्घ दिया.
हजारों की संख्या में व्रतियों के साथ उनके परिजन भी रात में घाटों पर डटे रहे. घाटों तक जाने वालों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जहां श्रद्धालु अपनी गाड़ियां खड़ी कर पैदल घाटों पर पहुंचे. इस वर्ष प्रशासन की सख्ती से घाटों पर व्रतियों की ही संख्या ज्यादा दिखीं. भोजपुर के डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने भी अपने आवास में छठ किया.
वहीं, अधिकारियों ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. संवेदनशील छठ घाटों पर गोताखोरों को तैनात किया गया था. घाटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. छठ महापर्व को लेकर शहर और प्रसिद्ध छठ घाटों पर मेडिकल शिविर लगाये गये थे. इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद थे. किसी भी समस्या से निबटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. घाटों के आसपास पटाखे की बिक्री और आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से रोक थी.
घाटों पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के घाटों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से करायी गयी थी. शहर के घाटों पर नगर निगम कर्मी भी उपस्थित थे. साफ-सफाई और छठ मइया के गीतों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया था. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर डीएम, एसपी क्षत्रनील सिंह, एसडीओ नवदीप शुक्ला, अभियान एसपी मो साजिद दल-बल के साथ कई घाटों व विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
सुरक्षा के बेहतर इंतजाम होने के करण व्रतियों को घाटों तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. एसपी ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.माइकिंग के जरिये सक्रियता बरतने एवं छोटे छोटे बच्चों को पॉकेट में पिता का नाम, बच्चा का नाम एवं मोबाइल नंबर कागज पर लिख कर दिये जाने को कहा जा रहा था, ताकि कोई बच्चा भूल भी जाये, तो उसे तुरंत परिजनों से मिलाया जा सके. घाटों पर 60 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें