नयी दिल्ली : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे अपनी तीन दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने आज सुबह यूके-इंडिया टेक समिट का पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. टेरीजा मे ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. वार्ता के बाद दोनों देशों ने मीडिया को साझा बयान जारी किया. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि दोनों देशों के बीच साइबर सिक्यूरिटी के मसले पर समझौते हुए हैं. भारत और ब्रिटेन में हाल ही के दिनों में दोनों देशों पर साइबर हमले का खतरा बढ़ गया है.
PM Modi and I are personally dedicated to invest in UK-India relationship: UK PM Theresa May
— ANI (@ANI) November 7, 2016
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिटेन और भारत दोनों देश रिश्ते को नयी ऊंचाई तक ले जाने को प्रतिबद्ध है. हम वैसी संभावनाओं को तलाशने की कोशिश करेंगे जहां एक दूसरे का सहयोग लिया जा सकेगा. दोनों देशों के बीच इस बात को लेकर सहमति बनी है कि आतंकवाद अब किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं रहा. यह सीमाओं से बाहर संपूर्ण मानवता के लिए खतरा है. हमनें ब्रिटेन की कंपनियों को भारत में डिफेन्स सेक्टर में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है.