दो चिकित्सक व दो नर्सों का लापरवाही बरतने पर अगले आदेश तक वेतन रोकने का दिया निर्देश
Advertisement
सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण
दो चिकित्सक व दो नर्सों का लापरवाही बरतने पर अगले आदेश तक वेतन रोकने का दिया निर्देश आरा : यह फिल्म नायक के तरह एक दिन के सीएम की बात नहीं है. असली हकीकत में एक दिन के लिए सीएस बने डॉ विकास ने ऐसा कारनामा कर दिया, जो पूर्व के डीएस व वर्तमान के […]
आरा : यह फिल्म नायक के तरह एक दिन के सीएम की बात नहीं है. असली हकीकत में एक दिन के लिए सीएस बने डॉ विकास ने ऐसा कारनामा कर दिया, जो पूर्व के डीएस व वर्तमान के सीएस ने कभी नहीं पहले दिन ऐसा किया था. सीएस का चार्ज मिलते ही डॉ विकास ने सदर अस्पताल में निरीक्षण शुरू किया, तो कर्मियों से लेकर चिकित्सकों में हड़कंप मच गया.
सबसे पहले प्रसूति वार्ड में पहुंचे, तो महिला चिकित्सक डॉ विजेता प्रसाद नदारद मिलीं. इसके बाद एक दिन के सीएस सदर अस्पताल के मेडिसीन वार्ड में पहुंचे तो वहां भी चिकित्सक नहीं मिले. चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार ड्यूटी से गायब थे. डॉ सिंह ने बिना एक पल गंवाये वेतन काटने की बात कही. इसके बाद उन्होंने एसएनसीयू वार्ड में भी पहुंच कर निरीक्षण किया. कई वार्डों में निरीक्षण के बाद दो नर्स खुशबू रानी एवं अलगुनिया गायब मिलीं.
इसके बाद डॉ विकास ने उनका भी वेतन रोकने का निर्देश अगले आदेश तक दिया. कई नर्सों को भी चेतावनी देकर डॉ विकास ने छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मैं जीतने दिन भी सीएस के पद पर कार्य करूंगा, लापरवाही बरदाश्त नहीं करूंगा. डॉ विकास द्वारा किये गये अचानक निरीक्षण से चिकित्सकों से लेकर अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement