23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के सामने झुके पारा शिक्षक

गोड्डा जिला में 2322 पारा शिक्षक काम पर लौटे डीएसइ ने कार्यालय में दी जानकारी गोड्डा : अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार कोडीएसइ अशोक कुमार झा ने कहा कि जिले में हड़ताल पर गये 2322 पारा शिक्षक काम पर लौट गये हैं. मंगलवार से अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र स्कूलों में नियमित रूप से सभी पारा शिक्षक […]

गोड्डा जिला में 2322 पारा शिक्षक काम पर लौटे

डीएसइ ने कार्यालय में दी जानकारी
गोड्डा : अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार कोडीएसइ अशोक कुमार झा ने कहा कि जिले में हड़ताल पर गये 2322 पारा शिक्षक काम पर लौट गये हैं. मंगलवार से अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र स्कूलों में नियमित रूप से सभी पारा शिक्षक पठन पाठन कार्य करेंगे. बताया कि हड़ताल अवधि के दौरान जिले के अलग अलग प्रखंडों के 449 पारा शिक्षक हड़ताल में शामिल नहीं हुए थे. जबकि 1873 पारा शिक्षक हड़ताल में शामिल थे. शनिवार तक सभी पारा शिक्षकों की हड़ताल से वापसी हो गयी है. सरकार के निर्देश के आलोक में सभी पारा शिक्षकों के काम पर लौट जाने के कारण किसी भी पारा शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
छठ के बाद विद्यालयों में होगी नियमित पढ़ाई : डीएसइ श्री झा ने बताया कि छठ पूजा के बाद मंगलवार से सभी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय आदि विद्यालयों में नियमित रूप से पढ़ाई होगी. अभिभावकों से अपील है कि ने अपने बच्चाें को पठन-पाठन के लिए विद्यालय भेजें. मंगलवार से गोड्डा प्रखंड में 360, महगामा में 361, बोआरीजोर में 380, ठाकुरगंगटी में 222, सुंदरपहाड़ी में 176, बसंतराय में 174, मेहरमा में 234, पोड़ैयाहाट में 386 व पथरगामा में 129 पारा शिक्षक बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे. सुंदरपहाड़ी बीइइओ अशोक कुमार पाल ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को ही सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के सभी पारा शिक्षक कार्य पर लौट गये हैं. शुक्रवार से ही बच्चों को पठन पाठन कार्य कराया जा रहा है.
50 दिन तक हड़ताल पर रहे पारा शिक्षक
इधर, झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले समायोजन व वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षक 50 दिनों तक हड़ताल पर रहे. लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो पायी. सरकार के दवाब पर आखिरकार पारा शिक्षकों को काम पर लौट जाना पड़ा है.
जिले के कुल 2322 पारा शिक्षकों ने हड़ताल से वापसी कर विद्यालय में योगदान कर लिया है. सभी पारा शिक्षकों को विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिये जाने का निर्देश दिया गया है.
-अशोक कुमार झा, डीएसइ गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें