21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर 69 स्थलों पर दंडाधिकारी तैनात

अरवल ग्रामीण : छठ व्रत को शंतिपूर्ण ढंग व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गयी है. इसके लिए 69 स्थलों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की है. अफवाह फैलाने पर पैनी नजर रखने का निर्देश पदाधिकारियों को […]

अरवल ग्रामीण : छठ व्रत को शंतिपूर्ण ढंग व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गयी है. इसके लिए 69 स्थलों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की है. अफवाह फैलाने पर पैनी नजर रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.

इनडोर स्टेडियम अरवल में छठ पर्व को लेकर 05 से 08 नवंबर तक के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे कार्यरत रहेंगे. नियंत्रण कक्ष का नंबर 06337-228984 है. उक्त नंबर पर किसी प्रकार का सुझाव या शिकायत आम लोग कर सकते हैं.अपर समाहर्ता को गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं निजी नावों का परिचालन पर रोक लगायी गयी है. कार्यपालक अभियंता विद्युत को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के साथ साथ घाटों पर विद्युत प्रवाह मोटे व नये तारों से करने का निर्देश दिया गया है.

इसके लिए विद्युत नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है. जिसका मोबाइल नंबर 7033095848 है. इस पर चौबीस घंटे संपर्क किया जा सकता है. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपनी दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का निर्देश दिया है. कर्तव्यों की अवहेलना करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें