सुपौल : क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन का तीन दिवसीय क्षेत्रीय दौरा रविवार से प्रारंभ होने जा रहा है. दिल्ली से आगमन के बाद सांसद रविवार के अपराह्न छठ महापर्व के अवसर पर सुपौल के विभिन्न घाटों का भ्रमण करेंगी. इसके बाद वे प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल होंगी. सात नवंबर की सुबह सांसद कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर,
छर्रापट्टी, लक्ष्मीपुर भगवती, शर्मा टोला एवं अन्य छठ घाटों का भ्रमण करेंगी. जबकि दिन के 12 बजे सिंहेश्वर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. दिन के दो बजे वे राघोपुर प्रखंड के बायसी पंचायत में मेले का उद्घाटन करेंगी. वहीं अपराह्न चार बजे राघोपुर प्रखंड के करजाइन बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगी. आठ नवंबर की सुबह सांसद खुर्दा स्थित आवास पर लोगों से मिलने के बाद वायु मार्ग से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगी.