10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर की पत्नी से ठगी का प्रयास

सहरसा : स्थानीय सराही निवासी डॉ विमल कुमार की पत्नी पूजा कुमारी से बिरला सन राइज के प्लान से संबंधित पेमेंट की बात कहते हुए मोबाइल से ठगी का प्रयास किया गया. इसका खुलासा तब हुआ जब उनके पति डॉ विमल कुमार ने कंपनी के आफिस पहुंच मोबाइल द्वारा कही गयी बातों को बताया. जानकारी […]

सहरसा : स्थानीय सराही निवासी डॉ विमल कुमार की पत्नी पूजा कुमारी से बिरला सन राइज के प्लान से संबंधित पेमेंट की बात कहते हुए मोबाइल से ठगी का प्रयास किया गया.

इसका खुलासा तब हुआ जब उनके पति डॉ विमल कुमार ने कंपनी के आफिस पहुंच मोबाइल द्वारा कही गयी बातों को बताया. जानकारी देते डॉ कुमार ने कहा कि शनिवार दोपहर 2.45 बजे पत्नी के मोबाइल नंबर 9472530069 पर 91905722732 नंबर से फोन कर बिरला सन राइज प्लान से संबंधित बाते कहते हुए एक लाख 50 हजार पेमेंट की बात कही. साथ ही इस पैसे को प्राप्त करने के लिए तत्काल 35 हजार पांच सौ का डमी पॅालिसी कराने को कहा.
पैसे जमा करने की बात पर डॉ श्री कुमार गंगजला स्थित कंपनी कार्यालय पहुंचे जहां पॉलिसी में इस तरह के प्रावधान से इंकार किया गया तब जाकर ठगी मामले का खुलासा हो सका. कस्टेमर एसक्यूटीभ अजय कुमार ने बताया कि महानगरों मे इस तरह के कई फेक कॉल सेंटर है जो कहीं से जानकारी प्राप्त कर ग्राहकों को ठगी करने का प्रयास करते है. उन्होंने कहा ठगी करने वाले इतने माहिर होते है कि भोले-भाले ग्राहकों को ठगने में सफल हो जाते है. उन्होंने कहा कि ऐसे फेक कॉल करने वालों से बचने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें