लखीसराय : किऊल नदी के विभिन्न घाटों में निर्मित भव्य पंडालों में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी है. शनिवार को कलाकारों द्वारा सूर्य भगवान की प्रतिमा को लास्ट टच देकर विभिन्न नदी घाटों पर पूजा समिति के सहयोग से भेजने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा.किऊल नदी के पूर्वी तट पर बसे हकिमगंज गांव में मूर्ति कलाकार जुगनू पंडित द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
जिसे सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के चननियां एवं सदर प्रखंड क्षेत्र के गढ़ी चौक एवं गढी चंद्रिका स्थान किऊल नदी घाट पर स्थापित की जायेगी है. नया बाजार सूर्यनारायण घाट में स्थायी रूप से स्थापित प्रतिमा को रंग रोगन कर भव्य रूप प्रदान किया गया है. प्रभात चौक पर भी सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित किया जायेगा है. रविवार को संध्या अर्घ्य से पहले पंडाल एवं प्रतिमा को भव्य रूप देने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. किऊल नदी के लगभग एक दर्जन घाटों पर अस्थायी रूप से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.