Advertisement
गुरुद्वारे में बनेगी टेंट सिटी
पटना सिटी: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां शताब्दी गुरु पर्व समारोह में तख्त साहिब के पुराने लंगर हाल, जोगा निवास, सिंगापुर निवास, गुरु गोविंद सिंह बालक हाइस्कूल समेत अन्य पुराने भवनों को तोड़ बना टेंट सिटी निर्माण […]
पटना सिटी: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां शताब्दी गुरु पर्व समारोह में तख्त साहिब के पुराने लंगर हाल, जोगा निवास, सिंगापुर निवास, गुरु गोविंद सिंह बालक हाइस्कूल समेत अन्य पुराने भवनों को तोड़ बना टेंट सिटी निर्माण की योजना है. इसी के तहत इन मकानों में रह रहे सेवादारों को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में बनाये गये फ्लैट में शिफ्ट करना था. इसके लिए कमेटी ने 42 सेवादारों को एक लाख रुपये का तोहफा भी दिया था. साथ ही जो सेवादार किराये के मकान में जायेंगे, उनको वेतन के साथ तीन हजार रुपये प्रति माह किराया भी देना था.
मुंबई पहुंची जागृति यात्रा : शताब्दी गुरु पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से 13 अक्तूबर को निकली जागृति यात्रा शनिवार को मुंबई पहुंच गयी. प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि खारगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पहुंची जागृति यात्रा का स्वागत हुजूर साहिब नादेड़ के प्रधान सरदार तारा सिंह ने किया. जबकि सतनाम सिंह बग्गा के नेतृत्व में लोगों ने जागृति यात्रा का स्वागत किया और गुरु महाराज के शस्त्र का दर्शन किया. वरीय उपाध्यक्ष के अनुसार दो दिनों तक मुंबई में जागृति यात्रा रहने के बाद सात नवंबर को नासिक के लिए प्रस्थान करेगी.
श्री गुरु नानक जयंती होगी प्रभात फेरी से आरंभ : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत आठ नवंबर को प्रभातफेरी से हो जायेगी. प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह 14 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. जबकि आठ से आरंभ हो रहे प्रभातफेरी का समापन 12 नवंबर को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. इसके अगले दिन 13 नवंबर को झुलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो तख्त साहिब तक आयेगा. तख्त साहिब पहुंचने के बाद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. अगले दिन 14 नवंबर को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से रागी, संत व प्रचारक आ रहे है. इसके साथ ही सिख संगतों का जत्था भी तख्त साहिब पहुंच रहा है.
प्रकाश उत्सव का मुख्य आयोजन : श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ 11 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु के बाग व 12 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में.
कवि दरबार : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 13 नवंबर को रात्रि में.
विशेष दीवान : गुरुद्वारा गुरु के बाग गुरुद्वारा में 13 को और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 14 को.
नगर कीर्तन : गुरुद्वारा गुरु के बाग गुरुद्वारा से तख्त साहिब के बीच नगर कीर्तन 13 नवंबर को.
धर्म प्रचार कैंप : हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर में प्रकाशोत्सव को लेकर सिख धर्म प्रचार कैंप लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement