सिटी एसपी ने डीएसपी अजय केरकेट्टा को जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. इधर, ज्ञापन में युवती ने कहा कि 31 अक्तूबर को दिन के 2.30 बजे वह सहेली के साथ तालाब में नहाने गयी थी. इस बीच सोनू टुडू, दीना हेम्ब्रम, राय सोरेन और राहुल हांसदा युवतियों को घूर-घूर कर देख रहे थे. उन लोगों ने कुछ तसवीरें भी खींचीं. विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और छेड़खानी करने लगे. इसके बाद 1 नवंबर को गांववालों ने सोनू टुडू और दीना को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने तुरियाबेड़ा में एक बैठक कर फैसला लिया कि एमजीएम थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की जायेगी. मालूम हो कि इसी मामले के दो आरोपी राय सोरेन और राहुल हांसदा को उलीडीह पुलिस ने एमजीएम के तुरियाबेड़ा की एक छात्रा के अपहरण करने के मामले में दो दिनों पहले जेल भेजा है.