19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च 2018 तक पूरा होगा काम

जमशेदपुर: राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को नेपाल हाउस में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अबतक हुए कार्य व खर्च की रिपोर्ट ली. अबतक 504 करोड़ रुपये खर्च के लक्ष्य के विरुद्ध 425 करोड़ रुपये खर्च का रिपोर्ट सौंपा गया. मार्च 2017 तक शेष कार्यों में […]

जमशेदपुर: राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को नेपाल हाउस में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अबतक हुए कार्य व खर्च की रिपोर्ट ली.
अबतक 504 करोड़ रुपये खर्च के लक्ष्य के विरुद्ध 425 करोड़ रुपये खर्च का रिपोर्ट सौंपा गया. मार्च 2017 तक शेष कार्यों में 954 करोड़ रुपये खर्च करने का आश्वासन दिया गया. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2017-18(मार्च 2018) तक योजना पूर्ण करने अौर प्रोजेक्ट पर 2500 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट सौंपा गया. इसमें प्रस्तावित ईचा डैम का निर्माण, मुराकांटी कैनाल का निर्माण, चांडिल बायी मुख्य नहर, डिस्ट्रीव्यूटरी अौर वाटर कोर्स का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा तैयार कैनाल में कई सब कैनाल अौर वाटर कोर्स का निर्माण किया जायेगा.
बैठक में मौजूद थे. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह, अभियंता प्रमुख, चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम, सुनील कुमार, शिवलाल राम, कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह, मनोज कुमार, एसपी वर्णवाल व विनय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें