Advertisement
24 घंटे में सफाई करने का दिया निर्देश
गंदगी फैलानेवालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी गिरिडीह. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. कहा कि छठ में मात्र एक दिन बचा है पर सफाई का काम संतोषजनक नहीं दिख रहा है. कहा कि घाटों पर गंदगी दिखी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर पर्षद के […]
गंदगी फैलानेवालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
गिरिडीह. उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. कहा कि छठ में मात्र एक दिन बचा है पर सफाई का काम संतोषजनक नहीं दिख रहा है. कहा कि घाटों पर गंदगी दिखी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर पर्षद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर को कई निर्देश दिये. अरगाघाट में कार्यपालक पदाधिकारी, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी व विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि 24 घंटे में सफाई पूरी करें.
इसके बाद शिवघाट गये, वहां की भी स्थिति देख नाराजगी जतायी. कहा कि पूर्व में भी यहां गंदगी की शिकायत मिलती रही है. अब भी स्थिति वैसी ही है. निर्देश दिया कि पहले अर्घ्य से पूर्व घाट की सफाई हर हाल में पूरी कर लें. व्रतियों को कोई तकलीफ न हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. उपायुक्त ने खनन विभाग को निर्देश दिया कि घाटों में आवश्यकतानुसार स्टोन डस्ट गिराया जाये. पूजा में दुकान लगाने वालों का डस्टबीन रखने का निर्देश दिया. कहा कि गंदगी किसी भी सूरत में बदार्शत नहीं की जायेगी. मौके पर छठ पूजा समिति के रतन शर्मा, नवीन सिन्हा, अजीत सिंह पप्पू समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement