13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-आंगन गुलजार रखती हैं बेटियां

सलैया में बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित वक्ताओं ने बेटियों को पढ़ाने पर दिया जोर मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव में ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया अर्जुन बैठा व समाजसेवी रजनीरंजन उर्फ पिंटू सिंह ने संयुक्त […]

सलैया में बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
वक्ताओं ने बेटियों को पढ़ाने पर दिया जोर
मदनपुर : प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव में ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया अर्जुन बैठा व समाजसेवी रजनीरंजन उर्फ पिंटू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को संबोधित करते हुए रजनीरंजन सिंह ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी हैं.
इसके बिना घर-आंगन सूना लगता है. आज समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को आगे आना होगा और बेटियों को बचाना होगा, तभी बेटियां सुरक्षित रह पायेंगी. मानसिकता में बदलाव लाना होगा, तभी हम बेटियों का भविष्य सुरक्षित रह पायेगा. आज बेटियां अपने आप को हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. एक मौका देना होगा, आगे बढ़ने के लिए. मुखिया अर्जुन बैठा ने कहा कि जब महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी भ्रूणहत्या व दहेज प्रथा खत्म होगी. जब सभी महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी दहेज रूपी दानव का खात्मा हो सकता है. बेटियों को इतना पढ़ाओ की दहेज की आवश्यकता न पड़े. बेटियां ही घर-आंगन को गुलजार रखती हैं.
औरतें ही सबसे ज्यादा गर्भपात पर जोर देती हैं. दहेज लेने के लिए भी महिलायें ही सबसे ज्यादा दबाब डालती हैं. महिलाओं को ही अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आगे होना होगा. समाजसेवी कुमारी पिंकी सिंह ने कहा की महिलाओं को ही आगे आकर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. समाज से दहेज़ रूपी दानव का बहिष्कार करना होगा. जब समाज में दहेज़ का लेन-देन खत्म होगा तो भ्रूणहत्या में भी कमी आयेगी. इस मौके पर तनूजा कुमारी, वार्ड सदस्य मंजू देवी, पवन सिंह, उदय सिंह, राजू कुमार सहित विभिन्न महिला समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें