Advertisement
चिंताजनक स्थिति में वन रैंक वन पेंशन योजना : नीतीश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन रैंक-वन पेंशन योजना (ओआरओपी) के चिंताजनक स्थिति में पहुंचे का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पटना में गंगा घाटों के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने एलान किया कि ओआरओपी को लागू कर दिया गया है. लेकिन, अगर यह लागू हो गया […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन रैंक-वन पेंशन योजना (ओआरओपी) के चिंताजनक स्थिति में पहुंचे का आरोप लगाया है. शुक्रवार को पटना में गंगा घाटों के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने एलान किया कि ओआरओपी को लागू कर दिया गया है.
लेकिन, अगर यह लागू हो गया होता, तो एक पूर्व सैनिक को आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर होना पड़ा? उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि ओआरओपी के बारे में जो बातें कही जा रही हैं या उसके क्रियान्वयन की बात है, वह पूरी नहीं हो पायी है. ओआरओपी के बारे में व्यावहारिक रूप से लगता है कि उसका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है, इसलिए ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन मामले में केंद्र सरकार को पूरी स्पष्टता के साथ आगे बढ़ना चाहिए. पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिले, इसका ध्यान रखना चाहिए.
छठ नहीं होता तो सपा के स्थापना दिवस पर जाने की सोचता
समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे घर में छठ होता है. छठ नहीं होता, तो मैं भी सपा के स्थापना दिवस पर जाने के बारे में सोचता. गुरुवार को भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का फोन आया था. इसके लिए हम समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद देते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता शरद यादव इस कार्यक्रम में जायेंगे. हमलोगों को खुशी होगी कि समाजवादी पार्टी में कोई विवाद न रहे और मुझे पूरा विश्वास है कि देश के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव उनके पास हैं और उनका इतना अनुभव व प्रभाव है कि पार्टी में किसी बात को लेकर कुछ है, तो वे उसे दुरुस्त करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का जो कार्यक्रम है, वह 25वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम है. इसको कोई पांच नवंबर के दिन गंठबंधन के पूर्वाभ्यास के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. यह तो एक औपचारिकता है कि जिनसे भावनात्मक व वैचारिक लगाव होता है, वैसे लोगों को बुलाते हैं और लोग जाते हैं.
सीएम ने एक बार फिर कहा कि जदयू पूरी तैयारी के साथ यूपी चुनाव में जा रहा है. पांच प्रमंडलों में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है. सभी जगहों पर अपार समर्थन मिला है और अन्य जगहों पर भी पार्टी की स्थिति अच्छी है. कई दलों के साथ तालमेल और सहयोग की बातचीत चलती रही है. हमलोग पहले भी बृहत एकता की बात सोच रहे थे. बात अंतिम चरण में थी, वह नहीं बन सकी. पर इसका मतलब यह नहीं कि आगे भी प्रयास विफल ही होगा या ऐसा प्रयास नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement