8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में सड़क जाम

दुकानों के शटर तोड़ कर लाखों की संपत्ति उड़ायी दानापुर : बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात थाने के खरजां रोड में तीन मोबाइल दुकानों के शटर को तोड़ कर 50 हजार नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह दुकानदारों ने दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग […]

दुकानों के शटर तोड़ कर लाखों की संपत्ति उड़ायी
दानापुर : बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात थाने के खरजां रोड में तीन मोबाइल दुकानों के शटर को तोड़ कर 50 हजार नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह दुकानदारों ने दानापुर-बेली रोड मुख्य मार्ग के खरजां रोड मोड़ पर टायर जला सड़क जाम कर एक घंटे तक यातायात बाधित किया. दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. इस संबंध में दुकानदार मनोज कुमार, संजीत कुमार व कमलेश कुमार ने स्थानीय थाने में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद किया था. सुबह उठा तो देखा कि मेरा और मेरे बगल वाले मां काली टेलीकॉम व मां भवानी टेलीकॉम दुकान का शटर टूटा हुआ है.
इसकी सूचना दोनों दुकानदार संजीत व कमलेश को फोन पर दी. मनोज ने बताया कि मेरे गल्ले से 15 हजार नकद और कीमती 40 पीस मोबाइल चोरी कर ले गये. जबिक मां काली टेलीकॉम के दुकानदार ने बताया कि मेरे गल्ले से 20 हजार नकद और कीमती 80 पीस मोबाइल चोरी कर ले गये. दुकानदार कमलेश ने बताया कि चोरों ने मेरे दुकान के गल्ले से 15 हजार नकदी और कीमती 30 पीस मोबाइल चोरी कर ले गये. दुकानदारों ने बताया कि खरजां रोड में आये दिन चोरी की घटना से तंग आकर लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
किराना दुकान से डेढ़ लाख की चोरी
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग हाट स्थित किराना दुकान में करकट का छत काट कर चोर अंदर प्रवेश कर गये और बिक्री के गल्ला में रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर चले गये. पीड़ित दुकानदार राजू गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की रात को दुकान बंद कर नीम की भट्ठी स्थित घर आ गया था. सुबह जब दुकान आया, तो देखा कि छत काट कर चोरी हो गयी है.
दुकान में लगे सीसीटी कैमरा में बदमाशों की करतूत कैद है, पीड़ित दुकानदार की मानें तो लगभग ढाई बजे चोर दुकान में आये और पौने तीन मेें चोरी कर निकल गये. भीड़-भाड़ वाले मंडी में चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदारों में आक्रोश कायम है. पंद्रह दिन पहले भी दादर मंडी में रेडिमेड व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटनाएं हुई थी. सूचना पाकर मौके पर आलमगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले में जांच पड़ताल की. पीड़ित व्यापारी ने लिखित शिकायत थाने में दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें