पुपरी : लोक आस्था के चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर इलाका भक्तिमय हो गया है. पर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय व दूसरे दिन शनिवार को व्रती महिला व पुरुष खरना करेंगे. पर्व को लेकर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर लोग छठ घटों की सफाई को अंतिम रूप दे रहे हैं. व्रती रविवार को अस्ताचलगामी तो सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देंगे और इसी के साथ इस महापर्व का समापन होगा.
Advertisement
छठ पर महंगाई का असर नहीं
पुपरी : लोक आस्था के चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर इलाका भक्तिमय हो गया है. पर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय व दूसरे दिन शनिवार को व्रती महिला व पुरुष खरना करेंगे. पर्व को लेकर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर लोग छठ घटों की सफाई को अंतिम […]
हालांकि व्रतियों पर महंगाई का काफी असर देखा जा रहा है. बांस की बनी पूजन सामग्री पूर्व की अपेक्षा दोगुने मूल्य पर बिक रहा है. सुपली 40 रुपये, सूप 100 रुपये, चंगेरी 60-70 रुपये, टोकरी 150-200 रुपये प्रति पीस बाजार में बिक रही है. बांस का समान तैयार करने वाले छोटकन मल्लिक व सोहन मल्लिक ने बांस का मूल्य काफी बढ़ गया है साथ ही महंगाई को देखते हुए मजदूरी जोड़ने से सामग्री का दाम बढ़ा हुआ लगता है. इसी प्रकार अर्घ पर रखे जाने वाले सामग्री में सुथनी, आदि व हल्दी 200 रुपये प्रति किलो,
अरबी 50 रुपये व बोड़ी 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. जबकि नींबू बड़ा 20 रुपये, नारियल 30-40 रुपये प्रति पीस, केला 50-60 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है. वहीं मिट्टी से बना मटकुरी व ढक्कन 20 रुपये, दीप 2 पीस बिक रहा है. विभिन्न प्रकार के फलों के भी मूल्य में काफी वृद्धि हो गयी है.
हरदिया गांव निवासी व व्रति परमानन्द पाठक, पुपरी निवासी सुशील कुमार केजरीवाल व केदार प्रसाद समेत अन्य ने बताया कि आस्था के सामने सामान का मूल्य मायने नहीं रखता. महंगाई चरम पर है, पर व्रतियों व उसके परिवार के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement