10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरखास्तगी के अल्टीमेटम से आक्रोशित पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

हड़ताल को लेकर दिखायी चट्टानी एकता गोड्डा : बरखास्तगी के अल्टीमेटम मिलने के बाद शुक्रवार को पारा शिक्षकों ने स्थानीय गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. इसमें सैंकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक शामिल हुए और अपनी एकता दिखाई. इसके बाद समाहरणालय परिसर में जमा होकर शिक्षा सचिव सहित जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. […]

हड़ताल को लेकर दिखायी चट्टानी एकता

गोड्डा : बरखास्तगी के अल्टीमेटम मिलने के बाद शुक्रवार को पारा शिक्षकों ने स्थानीय गांधी मैदान में प्रदर्शन किया. इसमें सैंकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक शामिल हुए और अपनी एकता दिखाई. इसके बाद समाहरणालय परिसर में जमा होकर शिक्षा सचिव सहित जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
हंगामा के बाद पारा शिक्षकों को जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने वार्ता के लिये बुलाया. पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल डीएसई से मिला और बरखास्तगी के आदेश को वापस लेने का दबाब बनाया. पारा शिक्षकों ने बताया कि बरखास्तगी के लिये निकाले गये पत्र से वे अाक्रोशित है. राज्य सरकार पारा शिक्षकों का दमन करना चाहती है. बरखास्तगी का भय दिखाकर शिक्षकों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित करना चाहती है. यह सरकार का भयादोहन है,
पर पारा शिक्षक किसी भी हाल में अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेगें. पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार महतो, जिला सचिव अमरेंद्र कुमार यादव सहित पारा शिक्षकों ने प्रदर्शन कर एकता का परिचय दिया.
11 नवंबर को जायेंगे रांची : पारा शिक्षकों ने कहा कि छठ पूजा की समाप्ति के बाद 11 नवंबर को राज्य के सभी पारा शिक्षक रांची जायेंगे. पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर अरुण, थॉमस, नसीम, मन्नान, शफीक, कौशल, उदय, रसिक, मनीष, सुरेंद्र कुमार, अफसर हुसैन आदि थे.
पारा शिक्षकों को हटाये जाने का निर्देश : डीसी सह झारखंड शिक्षा परियोजना गोड्डा के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने डीएसइ को सभी पारा शिक्षकों को चयन मुक्त करने का निर्देश दिया है.
वहीं डीएसइ ने सभी बीइइओ को संबंधित विद्यालय के ग्राशिस को प्राप्त आदेश के आलोक में अविलंब पारा शिक्षकों को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्राशिस को ही भंग करने की चेतावनी दी. साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति का नये सिरे से गठन किये जाने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें