10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पूर्व सीएम के आवास पर 3.12 करोड़ खर्च

रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास के रख-रखाव और मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर सरकार के राजस्व से कुल 3,12, 45,714 रुपये खर्च हो चुके हैं. सबसे अधिक 1.62 करोड़ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित घर […]

रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास के रख-रखाव और मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर सरकार के राजस्व से कुल 3,12, 45,714 रुपये खर्च हो चुके हैं. सबसे अधिक 1.62 करोड़ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित घर पर खर्च किये गये हैं. अर्जुन मुंडा के आवास पर 97.85 लाख रुपये से अधिक और झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के आवास पर 52.38 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. इसका खुलासा सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी से हुआ है. आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील महतो ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास आवंटन और उनकी मरम्मत और रखरखाव पर हुए खर्च से संबंधित जानकारी मांगी थी.
एक साल में तीन-चार बार कराये गये काम : राज्य के तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास में एक साल के अंदर ही कई बार कार्य कराये गये हैं. पिछले 10 वर्षों में सबसे कम पांच बार बाबूलाल मरांडी के आवास पर कार्य कराये गये हैं. वहीं, शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा के सरकारी आवास पर नौ-नौ बार काम हुए हैं. शिबू सोरेन के आवास पर 2013-14 में चार बार और अर्जुन मुंडा के आवास पर 2010-11 में तीन बार कार्य कराये गये हैं. मांगी गयी जानकारी के आलोक में भवन निर्माण विभाग ने बताया है कि बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और हेमंत सोरेन को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आवास उपलब्ध कराये गये हैं. वहीं, सरकार के निर्णय के मुताबिक शिबू सोरेन को उनके जीवनकाल के लिए आवास आवंटित किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्रियों को नहीं है मुफ्त आवास पाने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट ने इस वर्ष अगस्त में पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी गयी सरकारी आवास की सुविधा तीन माह में वापस लेने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्त आवासीय सुविधा पाने का अधिकार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के आलोक में झारखंड में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
किस पूर्व सीएम के आवास पर कब कितना िकया गया खर्च
शिबू सोरेन
मोरहाबादी
वर्ष खर्च (रुपये में)
2010-11 1400747
2012-13 903422
2012-13 488793
2013-14 1030000
2013-14 2361387
2013-14 2478064
2013-14 2361387
2014-15 3975664
2014-15 1215998
कुल 1,62,21,462
बाबूलाल मरांडी
बीपीडीपी गेस्ट हाउस, मोरहाबादी
वर्ष खर्च (रुपये में)
2005-06 302058
2009-10 161993
2011-12 378441
2014-15 814468
2015-16 3581804
कुल 52,38,764
अर्जुन मुंडा
पुराना सर्किट हाउस सरकुलर रोड
वर्ष खर्च (रुपये में)
2008-09 224218
2010-11 288691
2010-11 386520
2010-11 191279
2010-11 128832
2012-13 1271018
2013-14 1500000
2013-14 4236695
2014-15 1558235
कुल 97,85,488

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें