18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च न्यायालय ने सज्जन कुमार को लताड़ा

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक न्यायाधीश पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाने और 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला किसी और पीठ को भेजने की मांग करने पर कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को लताडा और कहा कि यह ‘‘न्यायाधीश को अपमानित करने की मंशा से किया गया सीधा हमला” है. अदालत ने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक न्यायाधीश पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाने और 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला किसी और पीठ को भेजने की मांग करने पर कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को लताडा और कहा कि यह ‘‘न्यायाधीश को अपमानित करने की मंशा से किया गया सीधा हमला” है. अदालत ने कुमार के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरु करने की भी चेतावनी दी.

न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति पी एस तेजी की पीठ ने कुमार एवं अन्य की वह अर्जी भी खारिज कर दी जिसमें मामले की सुनवाई कर रही खंडपीठ के एक सदस्य पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होनेे का आरोप लगाया गया था. अदालत ने यह भी कहा कि यह ‘‘इन मामलों की सुनवाई रोकने की कोशिश है.” पीठ ने कहा कि इन याचिकाओं में दी गई दलीलें अदालत की अवमानना की तरह है, लेकिन वह कोई कार्रवाई शुरु नहीं कर रही है ताकि 32 साल पहले हुई घटना से जुडे मामले में और विलंब नहीं हो.
कडे शब्दों में की गई टिप्पणियों में पीठ ने कहा, ‘‘एक न्यायाधीश को चुनकर निशाना बनाना और पीठ में शामिल न्यायाधीशों का नाम लेकर उन्हें संबोधित करना एवं उनके खिलाफ व्यक्तिगत आरोप लगाना दरअसल सार्वजनिक तौर पर संबंधित न्यायाधीश को अपमानित करने की मंशा से किया गया सीधा हमला है.” पीठ ने कहा कि यह कोशिश कडी निंदा के लायक है.
कुमार एवं दोषियों – पूर्व विधायक महेंद्र यादव एवं किशन खोक्कर – को अवमानना की चेतावनी देते हुए पीठ ने कहा, ‘‘हम संयम बरत रहे हैं और अदालत की अवमानना कानून के तहत अपने अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं और अर्जी दाखिल करने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं शुरु कर रहे हैं क्योंकि ऐसा करने से इन मामलों में और देरी होगी.”
अदालत ने कहा, ‘‘मौजूदा याचिकायें बेबुनियाद, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक हैं. हमें इसमें कोई दम नजर नहीं आता और इसलिए इन्हें खारिज किया जाता है. यह कानून का दुरुपयोग है.” कुमार एवं अन्य ने अपनी याचिकाओं में आरोप लगाया था कि न्यायमूर्ति तेजी को मामले की सुनवाई नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह निचली अदालत के जज के तौर पर मामले की सुनवाई कर चुके हैं.
इन दलीलों के जवाब में सीबीआई ने कहा था कि न्यायमूर्ति तेजी ने निचली अदालत में इस मामले की कार्यवाही कभी संचालित नहीं की, बल्कि सिर्फ उस वक्त जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी जब वह एक निचली अदालत के जज थे और तत्कालीन सत्र न्यायाधीश होने के नाते जमानत के मामलों को देख रहे थे. पीठ ने आज कहा कि उम्रकैद की सजा भुगत रहे किसी भी दोषी ने पीठ के किसी सदस्य पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाकर याचिका दाखिल करने वालों का साथ नहीं दिया और इसलिए ‘‘नाइंसाफी की कोई आशंका नहीं है.”
कुमार के अलावा पूर्व विधायक महेंद्र यादव, जिन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी और अभी जमानत पर हैं, ने आरोप लगाया था कि ‘‘न्यायमूर्ति तेजी इस मामले में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं” और इन अपीलों की सुनवाई से उन्हें खुद को अलग कर लेना चाहिए. दोषी किशन खोक्कर, जिसे तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी और अभी जमानत पर है, ने भी ऐसी ही याचिका दाखिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें