13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 नवंबर को गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे आमिर खान

अभिनेता आमिर खान आगामी 20 नवंबर को रेसलर गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे. आमिर की फिल्‍म ‘दंगल’ फोगट परिवार से ही प्रेरित हैं. फिल्‍म में वे हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं. इस परिवार का रेसलिंग की दुनियां में काफी योगदान रहा है. शादी में ‘दंगल’ की अभिनेत्री […]

अभिनेता आमिर खान आगामी 20 नवंबर को रेसलर गीता फोगट की शादी में शामिल होंगे. आमिर की फिल्‍म ‘दंगल’ फोगट परिवार से ही प्रेरित हैं. फिल्‍म में वे हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं. इस परिवार का रेसलिंग की दुनियां में काफी योगदान रहा है. शादी में ‘दंगल’ की अभिनेत्री और डायरेक्‍टर नीतेश तिवारी भी शामिल होनेवाले हैं.

गीता की शादी रेसलर पवन कुमार से हो रही है. ‘दंगल’ की शूटिंग के दौरान आमिर फोगट परिवार के बेहद करीब आ गये. ऐसे में उन्‍हें जब इस शादी में आने का न्‍योता मिला तो उन्‍होंने अपने सारे काम टाल दिये और इस शादी में शामिल होने का फैसला किया है. वहीं 27 वर्षीय गोल्‍ड मेडालिस्‍ट गीता इस बात से बेहद खुश है कि उनकी शादी में आमिर खान मौजूद होंगे.

वहीं गीता के पिता महावीर फोगट ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान बताया,’ मैंने आमिर जी (आमिर खान) से बुधवार को बात की थी. वो फिल्‍म के डायरेक्‍टर नितेश तिवारी के साथ इस शादी में शामिल होंगे. शादी की तैशरी बहुत अच्‍छी चल रही है. संगीत और मेहंदी की रस्‍म 19 नवंबर को है.’ शादी चरखी दादरी में होगी जो उनके घर बिलाली से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें