भोपाल : भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के आठ आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने का एक और ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो क्लिप ने पुलिस को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. माना जा रहा है कि यह ऑडियो पुलिस कंट्रोल रूम और मौका-ए-वारदात पर तैनात पुलिस टीम के बीच हुई बातचीत का है.
न्यूज चैनल ‘आज तक’ की खबर के अनुसार, ऑडियों में साफ सुना जा सकता है कि पुलिसवाले कह रहे हैं उन सबको चारों तरफ से घेर लो. हम आ ही रहे हैं. एसपी साहब आनेवाले हैं. कोई बचना नहीं चाहिए. सब का काम तमाम कर दो. हालांकि, चैनल ने इस ऑडियो की पुष्टि नहीं की है. ऑडियो में पुलिस टीम कंट्रोल रूम को बता रही है कि भागनेवाले पांच हैं. एक साथ भागे हैं. उनसे कहा जा रहा है कि सबको चारों तरफ से घेर लो. कोई भी बचना नहीं चाहिए. हम आ रहे हैं. एसपी साहब भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि इस हफ्ते जेल से भागे आठों आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था.
जनहित याचिका दायर
मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में न्यायिक जांच की मांग को लेकर गुरुवार को जनहित याचिका दायर की गयी है. पत्रकार अवधेश भार्गव की याचिका में मुठभेड़ की सत्यता पर संदेह जताया गया है.