Advertisement
बेंगाबाद व गावां को दिसंबर तक ओडीएफ बनायें : डीसी
31 दिसंबर तक पूरा करें शौचालय निर्माण गिरिडीह : एनआइसी में गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंडों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण का जायजा लिया. डीसी ने बेंगाबाद व गावां प्रखंड को दिसंबर तक ओडीएफ करने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया. बताया कि […]
31 दिसंबर तक पूरा करें शौचालय निर्माण
गिरिडीह : एनआइसी में गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंडों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण का जायजा लिया. डीसी ने बेंगाबाद व गावां प्रखंड को दिसंबर तक ओडीएफ करने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया. बताया कि बेंगाबाद प्रखंड में 21,421 और गावां प्रखंड में 13,483 शौचालय निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य को हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा करना है.
जिले के बगोदर, बिरनी व सरिया प्रखंड को 31 मार्च तक ओडीएफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सर्वे हो रहा है. बेंगाबाद व गावां बीडीओ से शौचालय निर्माण की जानकारी प्राप्त की और इसमें गति प्रदान करने का निर्देश दिया. मौके पर राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी जुनैद अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास, पीएचइडी के सहायक बबलू राय तथा रवींद्र कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement