21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 पुलिस अफसरों के वेतन पर रोक

औरंगाबद नगर : देव में शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला को लेकर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने देव में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बैरियर ड्यूटी पर लगाये गये 15 मजिस्ट्रेट व 22 पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थान से अनुपस्थित पाये गये. इस पर पुलिस अधीक्षक […]

औरंगाबद नगर : देव में शुक्रवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला को लेकर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने देव में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान बैरियर ड्यूटी पर लगाये गये 15 मजिस्ट्रेट व 22 पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थान से अनुपस्थित पाये गये.
इस पर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने अपने अधीनस्थ ड्यूटी से गायब सभी 22 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाते हुए निलंबन के बिंदु पर स्पष्टीकरण पूछा है .वहीं गायब मजिस्ट्रेट के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिये जिला पदाधिकारी कंवल तनुज से अनुरोध किया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार से चार दिवसीय सुप्रसिद्ध कार्तिक छठ मेला का आयोजन शुरू हो रहा है.
इस मेले में बिहार -झारखंड के अलावे देश के कोने-कोने से छठव्रति लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व करने के लिये देव में पहुंचते है. उन्हें आने- जाने एवं ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो. इस उद्देश्य के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सभी लोगों को गुरुवार से ही बैरियर पर योगदान करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद निरीक्षण के क्रम में 15 मजिस्ट्रेट व 22 पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त बैरियर स्थान से अनुपस्थित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें