13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दुल्हिनबाजार थाने में तीन दिनों से खड़े ट्रक में मिली 295 पेटी शराब

पटना/दुल्हिनबाजार : शराब के निर्माण व बिक्री होने की दशा में थानेदारों को 10 साल तक थानेदारी नहीं मिलेगी. इस सरकारी फरमान के बाद अगर किसी थाना परिसर से 295 कार्टून अंगरेजी शराब की बोतल बरामद हो, तो थानेदार की हालत समझी जा सकती है. उसके पसीने छूट जायेंगे और सफाई-पर-सफाई दी जायेगी. ठीक यही […]

पटना/दुल्हिनबाजार : शराब के निर्माण व बिक्री होने की दशा में थानेदारों को 10 साल तक थानेदारी नहीं मिलेगी. इस सरकारी फरमान के बाद अगर किसी थाना परिसर से 295 कार्टून अंगरेजी शराब की बोतल बरामद हो, तो थानेदार की हालत समझी जा सकती है. उसके पसीने छूट जायेंगे और सफाई-पर-सफाई दी जायेगी. ठीक यही हाल दुल्हिनबाजार थानेदार के साथ हुआ है. थानेदार साहब को यह नहीं पता था कि तीन दिन पहले उन्होंने जिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को थाने में लाकर खड़ा किया है, उसमें शराब की बोतल हैं. पूरे तीन दिन गुजरने के बाद जब कोई खोज-खबर लेने नहीं आया, ताे ट्रक की तलाशी हुई और मदहोशी की बोतलों के सामने सबके होश फाख्ता हो गये.
दरअसल 24 अक्तूबर, 2016 को हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू से यूपी 23-टी 0986 नंबर की ट्रक पटना के मुसल्लहपुर के लिये चला था, जो रविवार की रात दुल्हिनबाजार प्रखंड कार्यालय के सामने पाली-बिहटा मुख्य मार्ग पर शीशम के पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी थी. क्षतिग्रस्त ट्रक को चालक व खलासी रात में ही छोड़ कर भाग गये थे.
सुबह में थाने के चौकीदार की सूचना पर ट्रक को थाना लाया गया. तीन दिनों तक किसी की ओर से ट्रक की खोजबीन नहीं किये जाने पर पुलिस को शक हुई, जिसकी जांच करने के लिए दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार से अनुमति मांगी. अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किये गये सीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने सोमवार को ट्रक की तलाशी ली.
इस दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद की. शराब को सेव व नारंगी के कार्टूनों के बीच छुपा कर रखा गया था. वहीं, दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि ट्रक से रॉयल स्टेज के 155 कार्टून और इंपेरियल ब्लू के 140 कार्टून यानी कुल 295 कार्टून शराब बरामद की गयी हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक, ट्रक मालिक व शराब माफिया का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें