Advertisement
आरोपित का दोस्त हथियार लेकर हो गया था फरार
पटना : नागेश्वरी कॉलाेनी में दुकानदार रामदेव मंडल की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में पूरी कहानी साफ हो चुकी है, लेकिन घटना को सही साबित करनेवाले जो सबूत हैं, वह पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. हत्या में इस्तेमाल की गयी स्कूटी, हथियार, मोबाइल फोन पुलिस को बरामद करना है. पुलिस की […]
पटना : नागेश्वरी कॉलाेनी में दुकानदार रामदेव मंडल की गोली मारकर की गयी हत्या के मामले में पूरी कहानी साफ हो चुकी है, लेकिन घटना को सही साबित करनेवाले जो सबूत हैं, वह पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. हत्या में इस्तेमाल की गयी स्कूटी, हथियार, मोबाइल फोन पुलिस को बरामद करना है.
पुलिस की जांच जिस ट्रैक पर है उसके मुताबिक घटना को अंजाम देनेवाले दाे मुख्य आरोपित कस्टडी में हैं, लेकिन वह जुर्म कबूल नहीं कर रहे हैं और पुलिस के हाथ सबूत नहीं लग रहे हैं. मामला धीरे-धीरे पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो जिस हथियार से गोली मारी गयी है वह हथियार मुख्य आरोपित का दोस्त लेकर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
दरअसल, बेटी से प्रेम करनेवाले युवक को रामदेव मंडल ने फटकार लगायी थी. इस पर वह काफी चिढ़ा हुआ था. 12वीं में पढ़ने वाले युवक ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बदला लेने का प्लान बनाया था. उसके दोस्तों ने उसकी मदद की और किसी ने स्कूटी दिलायी, तो किसी ने हथियार मुहैया करा दिया. आवेश में आकर मुख्य आरोपित अपने एक दोस्त को लेकर गया और रामेदव को गोली मार दी.
घटना से पहले रेकी की गयी थी इसलिए हमलावर आगे की तरफ नहीं भागे बल्कि जिस रास्ते आये थे उसी रास्ते से पीछे भागे. क्योंकि करीब 100 मीटर आगे नागेश्वर कॉलोनी में ही शिवमंदिर के पास पुलिस का मोबाइल दस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था.
इसकी जानकारी हमलावरों को थी, जिसके चलते वह आसानी से भाग निकले. फिलहाल जिस युवक के पास हथियार है उसे पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.
परिजनों से पटना पुलिस ने मुजफ्फरपुर जाकर की बात
मृतक रामदेव मंडल के परिजनों से भी पूछताछ जारी है. गुरुवार को पटना पुलिस की एक टीम मुजफ्फरपुर गयी थी. पुलिस ने एक बार फिर से परिवार से यह जानना चाहा कि और किसी मामले में दुश्मनी है या नहीं. लेकिन घर वालों ने साफ इनकार कर दिया. अब पुलिस इस हत्याकांड को प्रेम-प्रपंच से ही जोड़ कर देख रही है. पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम देर शाम पटना लौट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement