15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने कुचला, छात्र की मौत

हादसा : मसौढ़ी की ओर से बाइक से आ रहे थे दो दोस्त कौशलेंद्र इंटर का छात्र था. गुरुवार की दोपहर वह देवचन बिगहा के एक दोस्त शिवदत्त कुमार के साथ मसौढ़ी बाजार से बाइक पर सवार हो घर लौट रहा था. राढ़ा मोड़ के पास हादसा हो गया. मसौढ़ी : धनरूआ थाने के राढ़ा […]

हादसा : मसौढ़ी की ओर से बाइक से आ रहे थे दो दोस्त
कौशलेंद्र इंटर का छात्र था. गुरुवार की दोपहर वह देवचन बिगहा के एक दोस्त शिवदत्त कुमार के साथ मसौढ़ी बाजार से बाइक पर सवार हो घर लौट रहा था. राढ़ा मोड़ के पास हादसा हो गया.
मसौढ़ी : धनरूआ थाने के राढ़ा मोड़ के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर मसौढ़ी की ओर से आ रहे बाइक सवार इंटर के छात्र को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना में बाइक के पीछे वाली सीट पर बैठे उसका दोस्त मामूली रूप से चोटिल हो गया.
17 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार विद्यार्थी धनरूआ थाने के रेडबिगहा गांव निवासी नसीब प्रसाद का पुत्र बताया जाता है. घटना के बाद छात्र की मौत उस वक्त हुई जब स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए पास में स्थित पीएचसी में ले जा रहे थे. इधर ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .गुरुवार की दोपहर कौशलेंद्र देवचन बिगहा के एक दोस्त शिवदत्त कुमार के साथ मसौढ़ी बाजार से बाइक पर सवार हो अपने घर लौट रहा था. इसी बीच राढ़ा मोड़ के पास यह हादसा हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर ली है. धनरूआ बीडीओ पंकज कुमार निगम के द्वारा मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये.
मृतक कौशलेंद्र कुमार विद्यार्थी मसौढ़ी स्थित कैलुचक मुहल्ले में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. गुरुवार की दोपहर गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग से छुट्टी होने के बाद अपने देवचंद बिगहा निवासी सहपाठी शिवदत्त कुमार के साथ छठ की छुट्टी में घर जाने की योजना बना मृतक अपने डेरा न जाकर बाइक से घर के लिए निकल पड़ा, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. वह अपने घर पहुंचने से करीब दो किलोमीटर पूर्व ही ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी .
थाने में शव के पास बैठी मां व उसकी बहन विलाप कर इस बात को ही दुहरा रहे थे कि बाबू कईसन मसौढ़ीये रह हले ,काहेला आवित हले हमनी के छोड चल गये ले. उनकी इस बातों से वहां मौजूद हर लोग न चाह कर भी रो पड़े .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें