हवेली खड़गपुर : धपड़ी व शामपुर के बीच जोगनी बाबा स्थान के समीप गुरुवार की सुबह पेड़ से लटका 26 वर्षीय एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान बढ़ौना पंचायत के लक्ष्मीपुर यादव टोला निवासी भागो यादव के पुत्र मुकेश यादव के रूप में की गयी. वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था. माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया.
जिसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. वैसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की गहन जांच की जा रही है.
गुरुवार की सुबह शौच के लिए जब लोग बहियार गये तो देखा कि जोगनी बाबा स्थान के पूर्ववर्ती पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को लगा कि नक्सलियों ने हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया होगा. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा और उसकी पहचान को लेकर लोगों से पूछताछ की. शव की पहचान बढ़ौना पंचातय के लक्ष्मीपुर यादव टोला निवासी भागो यादव के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव के रुप में हुई. इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी गयी. मृतक के भाई अमरेश यादव ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की.
हत्या या आत्महत्या : मृतक का अधिकांश परिवार कोलकाता में रहता है. घर में एक भाई व महिलाएं रहती हैं. युवक कुंवारा था और खेतीबाड़ी कर जीवन यापन कर रहा था. मंगलवार से ही वह घर से गायब था. गुरुवार को उसका शव पेड़ से लटका मिला. किसी पुरानी दुश्मनी अथवा प्रेम प्रसंग को लेकर हत्यारों ने मुकेश की हत्या कर दी और शव को पेड़ से टांग दिया ताकि आत्महत्या का मामला लगे. मुकेश का दाहिना हाथ कटा होने के कारण वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था. वह एक हाथ से कैसे फंदा तैयार कर पेड़ पर चढ़ा और फांसी लगाया, यह जांच का विषय है. मृतक का पैर भी जमीन से सटा हुआ था. पैर जब जमीन में सटा हुआ था तो किसी भी कीमत पर फंदा नहीं कस सकता था. जबकि परिवार वाले व अन्य लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं.
धपड़ी-शामपुर के बीच जोगनी
बाबा स्थान के पास की घटना
बहन के घर जाने को कह कर निकला था
मृतक के भाई अमरेश यादव ने बताया कि बताया कि मुकेश मंगलवार को यह कह कर घर से निकला था कि वह बहन सुलेखा देवी के घर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरुदियारा जा रहा है. गुरुवार की सुबह सूचना मिली की मुकेश यादव का शव जोगनीबाबा स्थान के पास पेड़ से लटका हुआ है. उसने बताया कि एक वर्ष पहले एक दुर्घटना में मुकेश का बायां हाथ कट गया था. जिसके बाद वह तनाव में रहने लगा था. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.
दो दिन से था लापता
आत्महत्या का दिया गया रूप, पुलिस कर रही जांच
मृतक के भाई अमरेश के बयान पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे पुलिस हत्या व आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है.
नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, शामपुर