दरभंगा : भाजपा ने गुरुवार को डाक बंगला परिसर में भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तसवीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने इन्हें बिहार में भाजपा का भीष्म पितामह कहा. वक्ताओं ने स्व मिश्र के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें आदर्शवादी बताया तथा इनके सुझाये राह पर चलने को कहा.
कार्यक्रम को विधान परिशद सदस्य अर्जुनसहनी, डॉ रामचंद्र प्रसाद, प्रदीप ठाकुर, सुजित मल्लिक, अशोक नायक, अमलेश झा, राजेश रंजन, संजीव साह, पंकज मिश्र, संजीव गुप्ता, ज्योजि कृष्ण झा लवली, केदार साह, ने संबोधित किया.