समस्तीपुर : आस्था का महापर्व छठ मनाने के लिए परदेस से घर लौट रहे लोग साधारण बोगी को कौन कहे स्लीपर बोगी में भी भेड़ बकरियों की तरह लद कर आ रहे हैं. मंडल रेल प्रशासन ने जीएम के निर्देश पर टिकट चेकिंग, आरपीएफ व रनिंग रेलकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है, जिससे छठ पर्व मनाने के लिए घर जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि खास कर दिल्ली, पंजाब, मुंबई की ओर से वापस आने वाली ट्रेनों में लोग ठूंस कर आ रहे हैं. खासकर, अमृतसर की ओर से आने वाली जननायक एक्सप्रेस, कर्मभूमि, शहीद एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी आदि ट्रेनों में यात्री भेड़ बकरियों की तरह लद कर आ रहे हैं. वैशाली एक्सप्रेस से दिल्ली से लौटे कंम्प्यूटर इंजीनियर गौरी शंकर राय ने बताया कि उनका दो सीट सुरक्षित था. लेकिन भीड़ इतनी थी की वे सीट पर बैठने के बाद शौच आदि के लिए उठ नहीं पाये.