13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक गोल्ड मेडल होगा 9 हजारी

कोल्हान विवि का दीक्षांत समारोह : गोल्ड मेडल में दो ग्राम होगा सोना, चांदी का भी होगा सम्मिश्रण चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने के साथ ही छुट्टियों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है. विवि प्रशासन इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुट […]

कोल्हान विवि का दीक्षांत समारोह : गोल्ड मेडल में दो ग्राम होगा सोना, चांदी का भी होगा सम्मिश्रण

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तिथि तय होने के साथ ही छुट्टियों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है. विवि प्रशासन इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुट गया है. दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को जो गोल्ड मेडल दिया जायेगा, उसमें वास्तविक सोना होगा. प्रत्येक मेडल में दो ग्राम सोना व साथ में चांदी का सम्मिश्रण होगा. मेडल में लगे फीता पर कोल्हान विश्वविद्यालय लिखा होगा. एक गोल्ड मेडल की लागत 9 हजार रुपये निर्धारित की गयी है.
वहीं पूरे दीक्षांत समारोह के आयोजन का बजट करीब 60 लाख रुपये बताया जा रहा है. विश्वविद्यालय कैंपस में बंटेगा गाउन. दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों के बीच समारोह के दिन गाउन का वितरण किया जायेगा. यथासंभव एक दिन पहले भी वितरण आरंभ किया जा सकता है. इसके लिए परिसर में स्टॉल लगायी जायेगी.
जहां विद्यार्थी सिक्यूरिटी मनी जमा कर गॉउन प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्येक गॉउन के लिये 500 रुपये सिक्यूरिटी मनी तय की गयी है. प्रथम दीक्षांत समारोह में आये थे केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश. कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह भी ऐतिहासिक रहा है. तत्कालीन कुलपति डॉ सलील राय के कार्यकाल में 20 जुलाई 2013 को प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश शामिल हुए थे. समारोह में एक सत्र के छात्रों को डिग्री प्रदान की थी.
समारोह का बजट 60 लाख रुपये
विवि कैंपस में बनेगा भव्य हैंगिंग पंडाल
समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही एक भव्य हैंगिंग पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. जहां 4 हजार से अधिक लोगों की बैठने की जगह होगी. द्वितीय दीक्षांत समारोह में सबसे अधिक छात्रों को गोल्ड मेडल प्राप्त होने वाला है. दो सत्र के विद्यार्थियों को एक ही दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान की जायेगी. इनमें वर्ष 2013 व 2014 में विभिन्न कोर्स व विषयों के टॉपर 67 छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ डिग्री प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें