20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया के मां काली मेडिकल में छापेमारी

मेडिकल दुकान में जांच करते पदाधिकारी. नवगछिया : थाना क्षेत्र के बमकाली रोड स्थित मां काली मेडिकल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत पर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने पदाधिकारियों के साथ छापा मारा. मेडिकल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री होने की शिकायत डीएम से की गयी थी. एसडीओ राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर […]

मेडिकल दुकान में जांच करते पदाधिकारी.

नवगछिया : थाना क्षेत्र के बमकाली रोड स्थित मां काली मेडिकल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की शिकायत पर गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने पदाधिकारियों के साथ छापा मारा. मेडिकल में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री होने की शिकायत डीएम से की गयी थी. एसडीओ राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन, ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार व सेल्स टैक्स ऑफिसर छापेमारी टीम में थे. विभाग के पदाधिकारी ने दुकान में स्टॉक दवाओं की जांच की और दुकान के आय-व्यय का ब्योरा लिया.
पदाधिकारियों ने सेल परमिट मांगा, तो मेडिकल के मालिक नहीं दिखा पाये. जांच में सामने आया कि पिछले दो साल से सेल्स टैक्स रिटर्न फाइल जमा नहीं की गयी है. मेडिकल में नशे की दवा भी पायी गयी. हालांकि इसका लाइसेंस मेडिकल के पास है, लेकिन नशे की दवा डॉक्टर की परची पर ही मरीज को दी जाती है, इसका विवरण नहीं दिखाया. कुछ दवाओं को रखने के लिए फ्रिज की जरूरत होती है, लेकिन मेडिकल में वैसी दवाआें को बाहर ही रखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि जांच प्रक्रिया कल तक पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें