लदनियां : पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा के प्रधान कैशियर संजय कुमार पर शाखा प्रबंधक ने 55 लाख 33 हजार रुपये के गबन की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. संजय कुमार पूर्व में ही इस मामले में निलंबित हो चुके हैं. राशि गबन करने के मामले मे आरोपित श्री कुमार को आरएम दरभंगा के आदेशानुसार तीन अगस्त को निलंबित किया गया था.
बाद में इस मामले की अधिकारियों की ओर से जांच की गयी थी. करीब एक माह तक चले ऑडिट में राशि गबन करने के आरोप सही पाये गये. आरोप सही पाये जाने पर मंडल कार्यालय दरभंगा ने उक्त खजांची पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया. जिसके आधार पर बैंक प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने गबन के आरोपी संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर कांड संख्या 135/016 दर्ज कर दी गयी है. थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.