19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का आइडियल है विष्णुपुर-चर्तुभुज पोखर

डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण, लिया तैयारियों का जायजा बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने गुरुवार को छठ महापर्व की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. ऑफिसर्स कॉलोनी, लोहियानगर स्थित छठ घाटों से आरंभ कर पुलिस लाइन, तेलिया पोखर, विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर, सर्वोदय नगर, नौलखा मंदिर […]

डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण, लिया तैयारियों का जायजा

बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने गुरुवार को छठ महापर्व की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. ऑफिसर्स कॉलोनी, लोहियानगर स्थित छठ घाटों से आरंभ कर पुलिस लाइन, तेलिया पोखर, विष्णुपुर चतुर्भुज पोखर, सर्वोदय नगर, नौलखा मंदिर पोखर अवस्थित छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए मटिहानी स्थित गंगा किनारे घाटों पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया. डीएम जब शहर के विष्णुपुर चर्तुभुज पोखर पर पहुंचे तो वहां की व्यवस्था की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि यह बेगूसराय का आइडियल पोखर है. पूर्व मेयर संजय सिंह ने डीएम को बताया कि इस बार इस पोखर में छठ पूजा उड़ी शहीदों के नाम होगा . पूर्व मेयर ने जिला पदाधिकारी को पोखर की तैयारी व यहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
निरीक्षण के समय एसडीओ सदर, उप मेयर नगर निगम, नगर आयुक्त आदि शामिल थे. डीएम ने छठ घाटों की साफ-सफाई, खतरनाक घाटों का चिह्निकरण, बैरेकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था, नावों एवं मोटर बोट की व्यवस्था, गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की टीमों की प्रतिनियुक्ति, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदि के संबंध में प्रशासन द्वारा की जा
रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. घाटों पर आवागमन के मार्गों में प्रकाश की व्यवस्था रहेगी. घाटों पर इन्फ्लैटेवल इमरजेंसी लाइट सिस्टम का उपयोग किया जायेगा. खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग करायी गयी है. घाटों पर निर्धारित ड्रेस में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध :डीएम ने निर्देश दिया है कि छठ आयोजन स्थलों पर पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है. वैसे स्थानों पर पटाखों की बिक्री एवं पटाखा चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने सभी एसडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
आपदा प्रबंधन की व्यवस्था:500 से अधिक भीड़-भाड़ वाले सभी घाटों पर चालक सहित नाव को सीओ के माध्यम से रखवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. एसडीआरएफ के मोटर वोट को सबसे अधिक छठव्रतियों के आने की संभावना वाले घाटों पर रखा जायेगा. सभी घाटों एवं गहरे तालाबों में प्रशिक्षित गोताखारों को लगाया जायेगा. निजी नाव एवं यंत्र चालित नाव के परिचालन पर पूर्णत: रोक रहेगी. सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में इसे सुनिश्चित करायेंगे. सभी एसडीओ इसका अनुश्रवण करेंगे. ऑन साइट कंट्रोल रूम का संचालन किया जायेगा.
अस्थायी चिकित्सा शिविर रहेगी व्यवस्था :नदियों व तालाबों के घाटों एवं स्थानों के नजदीक अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित की जायेगी. इसमें पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता तथा प्राथमिक उपचार सहित ऑन द स्पॉट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें