मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 का भवन आज तक अर्धनिर्मित है. जबकि 2012-13 में इस योजना की शुरुआत की गयी. काम शुरू होने से बाजारवासी काफी खुश हुए. लोगों में हर्ष का माहौल बना कि अब उनके बच्चे टूटे फुटे सामुदायिक भवन के बजाय आंगनबाड़ी केंद्र के भवन […]
मोदनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 63 का भवन आज तक अर्धनिर्मित है. जबकि 2012-13 में इस योजना की शुरुआत की गयी. काम शुरू होने से बाजारवासी काफी खुश हुए. लोगों में हर्ष का माहौल बना कि अब उनके बच्चे टूटे फुटे सामुदायिक भवन के बजाय आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में पढ़ेंगे लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी.
चार लाख 99 हजार 900 की कुल लागत से बनने वाले भवन में संवेदक द्वारा चार लाख 47000 की अग्रिम राशि ली जा चुकी है. वहीं तीन लाख 70 हजार 58 रुपये की मापी पुस्तिका जमा की गयी है. इतने राशि लेने के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अधूरा है. केंद्र की भवन में खिड़की लगना बाकी है. फर्श भी नहीं बना है. वहीं संवेदक जो तत्कालिन पंचायत सचिव थे उनका स्थानांतरण भी इस प्रखंड से हो चुका है.
क्या कहते हैं बाजारवासी
भवन के अभाव में बच्चे सामुदायिक भवन में पढ़ते हैं जहां खिड़की नहीं है. जाड़े में बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. भवन बननी चाहिए.
मो असलम
सरकार को संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए एवं जल्द से जल्द भवन बननी चाहिए : पप्पू केसरी
चार साल से यह भवन बन रहा है. सरकार को जल्द ही भवन बनवानी चाहिए : संतोष केसरी
नोटिस भेजा गया है:
क को नोटिस भेजा गया है और मौखिक भी चेतावनी दिया गया है : श्याम किशोर शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी
सरकार को संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए एवं जल्द से जल्द भवन बननी चाहिए.
पप्पू केसरी
नोटिस भेजा गया है
संवेदक को नोटिस भेजा गया है और मौखिक भी चेतावनी दिया गया है.
श्याम किशोर शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी